भूबनेश्वर :चिलीका के विधायक प्रशांत जगदेव की जमानत याचिका खारिज - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, June 1, 2024

भूबनेश्वर :चिलीका के विधायक प्रशांत जगदेव की जमानत याचिका खारिज

 

जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन नायक 24 क्राइम न्यूज़ भूबनेश्वर

भूबनेश्वर :चिलिका विधायक प्रशांत जगदेव की जमानत अर्जी खारिज. खुर्दा अतिरिक्त जिला दौराज-2 ने जमानत खारिज कर दी. बूथ गड़बड़ी मामले में प्रशांत जगदेव को गिरफ्तार कर लिया गया है.लोकसभा चुनाव 2024 सीट उम्मीदवार चुनाव की तिथि मतदान के दौरान ईवीएम तोड़ने के आरोप में चिली के विधायक प्रशांत जगदेव को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में कई वकील दलीलें पेश कर चुके हैं. कोर्ट ने सुनवाई पूरी होने पर फैसला सुरक्षित रखा 

बेगुनिया कनोरीपटना प्रोजेक्ट स्कूल के बूथ नंबर 144 परमारपीट करने और ईवीएम में तोड़फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने प्रशांत जगदेव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने प्रशांत के खिलाफ 117/24 में मुकदमा दर्ज किया. उनके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत कई एक्ट दर्ज किए गए हैं.हाल ही में बीजेपी सांसद अपराजिता षाड़ंगी की ओर से एक सीसीटीवी फुटेज जारी किया गया था. जिसमें दावा किया गया कि जगदेव ने ईवीएम नहीं तोड़ी. विधायक प्रशांत जगदेव के साथ पुलिस ने अपराधी जैसा व्यवहार किया है. गिरफ्तारी के बाद थाने में उसे जमीन पर लिटा दिया गया, खाना भी नहीं दिया गया. प्रशांत जगद्देव के वकील पीतांबर आचार्य ने काह प्रशांत जगदेव गिरफ्तारी मामला: अदालत ने सुनवाई पूरी करने के लिए फैसला सुरक्षित रखा

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here