जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
6 माह तक लगातार प्रत्येक माह दी जाएगी टीबी मरीजों को पोषण पोटली आज दिनाँक 29/07/2025 दिन मंगलवार को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निःक्षय मित्र बनकर क्षय रोगियों को गोद लेकर टीबी मुक्त अभियान में सहयोगी बनकर बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी के संरक्षक जनाब शेख़ सऊद उद जमा साहब और सह संरक्षक श्री चंद्रमौलि भारद्वाज साहब,श्री मनु बंसल जी के संरक्षण में बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी के संगठन मंत्री श्री सुनील सक्सेना की अध्यक्षता में रिज़वान अली अध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक के नेतृत्व में,श्री चंद्रमौलि भारद्वाज जी के सहयोग से 50 पोषण किट 50 टी0बी0 के मरीजों बच्चों,महिलाओं,बुजुर्गों को गोद लेकर सभी मरीजों को सीएमओ कार्यालय सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री विजेन्द्र सिंह की उपस्थिति में वितरित की गईं।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विजेन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सरकार ने 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य रखा है लक्ष्य को पूर्ण करने के सहयोग प्रदान करने के लिए बांदा रोटी बैंक सोसाइटी के सभी पदाधिकारी/सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने 50 टीबी रोगियों को गोद लेकर उनको पोषण किट वितरण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा की टीबी भले ही जानलेवा बीमारी हो लेकिन अब इसका इलाज बुखार जैसा ही है अगर खांसी बुखार ,पसीना आना,सीने में दर्द,बलगम में खून और शरीर में गांठ जैसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत सरकारी अस्पताल जाकर उसकी जांच कराएं और पुष्टि होने पर नियमित इलाज लेना आरंभ कर दें ताकि बीमारी जड़ से खत्म हो जाए।मंदिरों में घंटी बजाने से अच्छा है कि गरीब,असहाय,जरूरतमंद,मरीजों की हर संभव मदद करें! क्योंकि "नर सेवा ही नारायण सेवा है"।असली ईश्वर की पूजा यही है।जो आज मुझे बांदा रोटी बैंक सोसाइटी के रूप में दिखाई दी है। वहीं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0अजय कुमार ने बताया कि "जानलेवा नहीं है अब टीबी रोग इलाज संभव है"। टीवी मरीजों के लिए केंद्र और राज्य सरकार हर माह ₹1000/रु का पोषण अनुदान देती है 6 माह दवा खाकर टीबी की बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी की निशुल्क जांच और दवाइयां उपलब्ध हैं इस अभियान में संगठन भी मरीजों को पोषण किट प्रदान कर रहे हैं।जो आज रोटी बैंक सोसायटी कर रही है इसके पहले भी रोटी बैंक सोसाइटी ने 50 टीबी मरीजों को गोद लिया था यह अपने जनहित के कार्य को प्रतिदिन लगातार अंजाम दे रहे हैं हम इन सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
कार्यक्रम में संरक्षक शेख सऊद उद जमा साहब ने सभी मरीजों को नियमित दवा के साथ-साथ मिली हुई पोषण किट को स्वयं इस्तेमाल करने की सलाह दी। लअध्यक्ष रिजवान अली ने सभी आए हुए मरीज को संबोधित करते हुए अतिथियों सहित सभी का आभार व्यक्त किया। वहीं संगठन मंत्री सुनील सक्सेना के द्वारा मरीजों को साफ सफाई का ध्यान रखते हुए पोषण किट का इस्तेमाल करें।अपने संगठन के द्वारा की जा रही गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में बांदा रोटी बैंक सोसाइटी से संरक्षक शेख सऊद उद जमा साहब,अध्यक्ष रिज़वान अली, संगठन मंत्री सुनील सक्सेना,उपाध्यक्ष मो0 सलीम,महामंत्री मो0 अज़हर,सचिव मोहम्मद इदरीश,कार्यालय प्रभारी मोहम्मद शमीम,सोशल मीडिया प्रभारी अख़्तर किरमानी,संजय ककोनिया उदघोषक,महिला उपाध्यक्ष श्रीमती तरन्नुम फ़ात्मा,महिला संगठन मंत्री प्रीती शिवहरे,महिला सोशल मीडिया प्रभारी रिचा रैकवार,राहुल अवस्थी शाखा प्रमुख क्योटरा,सदस्य अलीमुद्दीन,संतोष आनन्द,श्रीमती रामकान्ति सिंह,श्रीमती नग्गो ख़ातून, शहाना खान,नेहा ख़ातून सहित जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रदीप कुमार,जिला पीपीएम समन्वयक गणेश प्रसाद, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर विकल्प सोनी, टीबी एच बी सुबोध यादव,पीपी एस ए एजेंसी कुमारी चंद्रा देवी सहित टीबी हॉस्पिटल के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गणों पर स्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रसिद्ध उद्घोषक संजय काकोनिया द्वारा किया गया।
"टीबी हारेगा का भारत जीतेगा" लक्ष्य 2025 तक


.jpeg)

No comments:
Post a Comment