बांदा ग्रामोद्योग समन्वय का जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ सम्पन्न - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, July 30, 2025

बांदा ग्रामोद्योग समन्वय का जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ सम्पन्न


रिपोर्ट सदीप दीक्षित बांदा



बांदा, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ग्रामोद्योग समन्वय के अंतर्गत विकासखंड तिंदवारी बांदा के सभागार में दिनांक 29.07. 2025 को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आयोग द्वारा चलाई जा रही ग्रामोद्योगी योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में युवाओं को जागरूक करना था।

   कार्यक्रम में  अजय प्रताप सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, तिंदवारी - बांदा, रमेश कुमार, खंड विकास अधिकारी तिंदवारी बांदा,  आशुतोष कुमार सिंह, सहनिदेशक - I I (ग्रामो०), खादी और ग्रामोद्योग आयोग, लखनऊ, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, बांदा, रविशंकर, जिला अग्रणी प्रबंधक, इंडियन बैंक बांदा ,  गुरुदेव उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग केंद्र, बांदा सहित लगभग 100 से अधिक लाभार्थियों /भावी उद्यमियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

   सर्वप्रथम  आशुतोष कुमार सिंह, सहनिदेशक द्वारा आयोग द्वारा ग्राम उद्योग के तहत चलाई जा रही योजनाओं को कुम्हार सशक्तिकरण, हनीमिशन योजना, हांथ कागज उद्योग, चर्म उद्योग, अगरबत्ती निर्माण, रेंटी के अंतर्गत लकड़ी के उत्पाद एवं सेवा क्षेत्र में प्लंबर इलेक्ट्रीशियन, एसी रिपेयरिंग, सिलाई मशीन के बारे में विस्तृत पूर्वक जानकारी दी गई तथा साथ ही आयोग द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

  जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड बांदा के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बोर्ड के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई ।

   गुरुदेव उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग केंद्र बांदा द्वारा जिला उद्योग के माध्यम से चलाई जा रही MYSY युवा उद्यमी , इत्यादि योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई।  

    कार्यक्रम में श्री रविशंकर जिला अग्रणी प्रबंधक इंडियन बैंक बांदा द्वारा अपने उदबोधन में सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं में बैंकों के सहयोग का आश्वासन दिया गया।

    रमेश कुमार खंड विकास अधिकारी तिंदवारी बांदा द्वारा खादी और ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए युवाओं को प्रेरित किया गया।

   कार्यक्रम में  अजय प्रताप सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि तिन्दवारी बांदा के द्वारा  कार्यक्रम में शामिल सभी युवाओं से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्री राम प्रकाश विश्वकर्मा, कार्यकारी (ग्रामों०) खादी और ग्रामोद्योग आयोग, लखनऊ द्वारा सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन कर ग्राम विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अनिल शर्मा सभी का आभार व्यक्त किया

 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here