12वीं के बाद DRDO में कैसे बनाएं करियर? जानें किन पदों पर मिलती है नौकरी - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Tuesday, August 26, 2025

12वीं के बाद DRDO में कैसे बनाएं करियर? जानें किन पदों पर मिलती है नौकरी



12वीं के बाद अगर आप DRDO (Defence Research and Development Organisation) में करियर बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए कई रास्ते मौजूद हैं। DRDO देश की रक्षा तकनीक और हथियारों के विकास में अहम भूमिका निभाने वाली संस्था है। यहां वैज्ञानिकों से लेकर टेक्नीशियन और प्रशासनिक पदों तक विभिन्न नौकरियां मिलती हैं।


12वीं के बाद DRDO में करियर के विकल्प

1. DRDO में टेक्नीशियन (Technician A)

योग्यता: 10वीं पास + ITI (मान्यता प्राप्त ट्रेड से)


भर्ती: DRDO के तहत CEPTAM (Centre for Personnel Talent Management) परीक्षा के जरिए होती है।


पद: फिटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिक, कंप्यूटर ऑपरेटर, ड्राफ्ट्समैन, इलेक्ट्रीशियन आदि।


नौकरी का रोल: लैब और प्रोजेक्ट्स में वैज्ञानिकों की मदद करना, टेक्निकल सपोर्ट देना।


2. स्टेनोग्राफर, एडमिन और असिस्टेंट पद

योग्यता: 12वीं पास किसी भी स्ट्रीम से।


कौशल: कंप्यूटर टाइपिंग और स्टेनो की जानकारी।


भर्ती: CEPTAM के जरिए।


3. Junior Research Fellowship (JRF) या Project Assistant

सीधे 12वीं के बाद नहीं, लेकिन अगर आप B.Sc./Diploma/ITI करने के बाद DRDO प्रोजेक्ट्स में शामिल होते हैं तो JRF या असिस्टेंट की पोस्ट मिल सकती है।


आगे की पढ़ाई से और बेहतर मौके

अगर आप DRDO में Scientist या Engineer बनना चाहते हैं तो 12वीं के बाद ये रास्ते अपनाएं:


12वीं (PCM) → B.Tech/B.E. → DRDO Scientist B (GATE + Recruitment Exam)।


12वीं (PCB) → B.Sc/M.Sc (Biotech, Microbiology, Chemistry) → Scientist या JRF पद।


Diploma (Engineering) → DRDO Technician या Technical Assistant।


भर्ती की मुख्य परीक्षाएं

DRDO CEPTAM Exam → Technician, Admin, Assistant पदों के लिए।


DRDO Scientist Entry → GATE स्कोर + DRDO RAC (Recruitment and Assessment Centre)।



12वीं के तुरंत बाद आप DRDO में Technician, Assistant, Stenographer जैसी एंट्री-लेवल नौकरियां पा सकते हैं।


लेकिन अगर आपका सपना DRDO में Scientist/Engineer बनना है, तो आपको इंजीनियरिंग या साइंस में ग्रेजुएशन करना जरूरी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here