जिला क्राइम रिपोर्टर नीरज जैन 24 क्राइम न्यूज़
सागर जिले के देवरी विधानसभा क्षेत्र के केसली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम मोहासा खरखरी में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन को लेकर पहले दिन ही ग्राम के मुख्य मार्ग से होते हुए भव्य और ऐतिहासिक कलश यात्रा निकाली गई जिसका लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया ।श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बैंड बाजे के साथ शुरू हुई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में छोटे-छोटे बच्चे, युवती व महिलाओं ने हिस्सा लिया,,कलश यात्रा में सबसे आगे भागवत जी को सर पर उठाये कथा आयोजनकर्ता गोलू कुर्मी और समाज के बंधु चल रहे थे।
श्रीमद् भागवत कथा में कथा वाचक पंडित देवराज दीक्षित जी बरोदा वाले महाराज ने कहा कि जो ज्ञान वैराग्य की उपेच्छा करते हैं उनके जीवन में कभी भक्ति नहीं आती। कलश यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश धारण किए हुए मंगलगीत गाते हुए चल रहीं थीं। कलश यात्रा ग्राम के विभिन्ना मार्गो से होते निकाली गई। कलश यात्रा में राधे-राधे के उद्घोष से माहौल भक्ति के रस में डूब गया। इस अवसर पर पंडित अभिषेक दीक्षित, छोटू राजा, इंद्राज ठाकुर,समस्त कुर्मी परिवार एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment