बांदा-अधिशाषी अभियंता विद्युत की गाड़ी ने ले ली एक बेजुबान गौवंश की जान - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Tuesday, May 28, 2024

बांदा-अधिशाषी अभियंता विद्युत की गाड़ी ने ले ली एक बेजुबान गौवंश की जान


Editor Prashant Tripathi 24Crime News

बांदा, 28 मई 2024 बांदा में अन्ना प्रथा का असर काफी भयावह प्रतीत हो रहा है जिससे आम जनमानस के साथ ही साथ गौवंश भी खतरे से खाली नही हैं। इसी के चलते मंगलवार को एक और हादसा हो गया जिसमे एक गाय के बछड़े ने तड़प तड़प कर अपनी जान दे दी। दरअसल यह पूरा मामला कमिश्नरी कैंपस स्थित अधिशासी अभियंता विद्युत (नगरिया बांदा) क्षेत्र का है जहां पर अधिशासी अभियंता विद्युत की गाड़ी UP90Y9025 ने एक बेजुबान बछड़े को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बछड़ा तड़प - तड़प कर मर गया। 

इस मौके पर अधिशासी अभियंता विद्युत भी गाड़ी पर मौजूद रहे। वहीं उस बछड़े की मां उसके पास काफी देर तक घूमती रही और अपने बच्चे के उठने का इंतजार करती रही शायद उस मां को यह मालूम नही था कि उसका बेजुबान बच्चा उसे छोड़कर जा चुका है। इस मामले की जानकारी होते ही तुरंत विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और इस पर दुख प्रकट किया कि एक जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारी की गाड़ी से ये कैसा कृत्य हो गया। हालांकि मृत बछड़े को जेसीबी की सहायता से ले जाया गया। इस मामले को लेकर जिलाध्यक्ष ने तत्काल संबंधित थाने में सूचना दी और गाड़ी ड्राइवर तथा संबंधित अधिकारी के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। 


जिलाध्यक्ष ने कहा कि गाड़ी का ड्राइवर घटना के कुछ देर बाद गायब हो गया तथा पुलिस द्वारा घटना की गाड़ी को जब्त करने की कार्यवाही भी नही की गई है। जिलाध्यक्ष ने गौवंशो को लेकर कहा कि गौवंश को अन्ना छोड़ना खतरे से खाली नही है इसलिए इन बेजुबानों को गौशालाओं में ही उचित व्यवस्था कराकर रखें जिससे आम जनमानस तथा बेजुबान गौवंश की जान बची रहे, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर गौवंश के ऊपर किसी भी प्रकार की कोई घटना होती नजर आती है तो संबंधित व्यक्ति पर तुरंत कार्यवाही करवाई जायेगी, इन बेजुबानों की जान की कीमत भी उतनी ही है जितनी की हमारी। इस मौके पर राकेश त्रिपाठी महामंत्री  नगर अध्यक्ष कुलदीप नामदेव, राहुल  आदि कार्यकर्ता में पदाधिकारी उपस्थित

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here