बांदा- हरियाणा को हराकर बांदा ने सीरीज जीती - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Friday, May 31, 2024

बांदा- हरियाणा को हराकर बांदा ने सीरीज जीती

 


जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 24 क्राइम न्यूज़

 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ज्ञान यादव बने और मैन ऑफ द सीरीज शुभम दुबे को दिया गया पुलिस लाइन क्रिकेट ग्राउंड में बांदा टीम और हरियाणा की टीम के बीच 3 टी 20 मैचो की सीरीज खेली गई जिसमें बांदा टीम ने सभी मैच जीतकर सीरीज अपने नाम की बांदा टीम के कप्तान शुभम दुबे ने टॉस जीत कर फील्डिंग की टीम हरियाणा की टीम 144 रन बांदा की टीम बांदा की टीम से ज्ञान यादव ने 2 विकेट लिए और शुभम दुबे ने 4 विकेट लिए और बल्लेबाजी करने आई बांदा की टीम से शुभम दुबे ने नॉटआउट 36 रन बनाए और ज्ञान यादव ने 34 रन बनाए श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ज्ञान यादव बने और सीरीज में शुभम दुबे को दिया गया बांदा टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी धनंजय क्रवरिया जी ने टीम को बॉल टीम के खाने से लेकर रहने की व्यवस्था देखी और सीनियर खिलाड़ी मनोज मिश्रा जी और पीटीआई संजय मिश्रा जी ने खिलाड़ियों के लिए एचआर ट्रह की मदद की। का हौसला बढ़ाया

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here