Editor Prashant Tripathi 24Crime News
आज संरक्षक श्री चन्द्रमौली भारद्वाज जी के संरक्षण में अवस्थी पार्क में ड्रीम्स ऑफ लाइफ फाउंडेशन के द्वारा सिलाई मशीनों का वितरण किया गया । जिसमे की ( मुख्य अतिथि) के रूप में इरफान उल्लाह खान (SDM) बांदा (विशिष्ट अतिथि) के रूप में श्रीमती नीलम चौधरी जी , (अधिशासी अधिकारी) नगर पालिका बांदा (विशिष्ट अतिथि) रीता सिंह जी ,अध्यक्ष विकास भवन कर्मचारी संघ बांदा (स्पेशल गेस्ट) कामिनी सिंह , (जेंडर स्पेशलिस्ट जिला प्रोबेशन विभाग )बांदा उमा पटेल प्रधानाचार्य , लिटिल एंजेल स्कूल बांदा , प्रिया दीदी , अभिषेक खरे जी ,(डीपीएम ) नगर पालिका बांदा ड्रीम्स ऑफ़ लाइफ फाउंडेशन की तरफ से जरूरतमंद महिलाओं (फहमीदा, तरन्नुम, रेशमा, ) को सिलाई मशीन दी गई सभी अतिथियों ने मजदूर दिवस के अवसर पर अपने-अपने विचार व्यक्त किया और मजदूरों को होने वाली समस्याओं से रूबरू करवाया।
सम्मानित बंधु: सुनील ,अजीत जी,सुरेंद्र ,मधु ,संतु , अकबर ,प्रेम जी ,राहुल , आदि लोगो को प्रसंशा पत्र देकर समानित किया गया (मुख्य अतिथि) इरफान उल्लाह खान जी,और (विशिष्ट अतिथि) नीलम चौधरी जी ,(अधिशासी अधिकारी ) नगर पालिका बांदा (विशिष्ट अतिथि) रीता सिंह जी, अध्यक्ष विकास भवन कर्मचारी संघ बांदा ने संस्था की संस्थापिका मन्ताशा को अपना आशीर्वाद दिया और ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

.jpeg)

No comments:
Post a Comment