तहसील रिपोर्टर ललित 24 क्राइम न्यूज़
सागर जिले की देवरी विधानसभा के ग्राम गौरझामर में सागर की तरफ से आ रही UP93DT4729 मवेसियों से भरी पिकअप गौरझामर की तरफ आ रही थी जिसकी सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई पुलिस आरक्षक आदित्य,रवि दुबे और मवेसियों के गले में रेडियम बेल्ट लगा रहे गौ रक्षा समिति के सदस्य तरुण रैकवार विजय होल्कर को जानकारी लगी तो उन्होंने केसली चौराहा फोरलेन पर पिकअप को रोका और पुलिस ने पूछताछ कर पुलिस थाना लाया गया तीन नग बैल क्रूरता पूर्वक ठुस कर रस्सी से बंधे हुए थे गौ परिवहन कर रहे आरोपी बृजेश पाल पिता बंसीलाल पाल उम्र 30 साल निवासी ग्राम बरुआ बछौडा थाना पृथ्वीपुर और उसके साथ सुनील पिता रामचरण पाल ग्राम बारह बुजुर्ग थाना पृथ्वीपुर जिला टीकमगढ़ के बताए गए हैं आरोपियों के खिलाफ मामला कृत्त धारा पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा11(घा) म, प्र, कृषक पशु परीक्षण अधि,कि धारा 5,7,11 एमव्ही एक्ट की धारा66/192 अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया है जप्त किए गए मवेसियों को विद्यासागर गौशाला मैं छोड़ा गया है
No comments:
Post a Comment