जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन
नायक 24 क्राइम न्यूज़
भूबनेश्वर
केंद्रपाडा :ओड़िशा के केंद्रपाड़ा लोकसभा अंतर्गत सालेपुर मालशासन के बूथ 184 और 185 पर चुनावी हिंसा देखने को मिली है. आरोप है कि बीजेडी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी विधायक प्रत्याशी के एजेंट और तीन समर्थकों पर हमला होनी की खबर मिली मिली जानकारी के अनुसार l आरोप है कि बीजेडी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी एजेंटों और कार्यकर्ताओं की लात घूसोंऔर से पिटाई कर दी. और क दहशत से हमला किया है सभी घायलों को सालेपुर मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है. इस घटना को लेकर बूथ पर हड़कंप मच गया. लोगों ने सवाल उठाया है कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद ऐसी स्थिति कैसे पैदा हुई.सालेपुर विधानसभा प्रत्याशी अरिंदम राय ने कहा, ''मेरे एजेंट पर जानलेवा हमला किया गया है.'' मेरे एजेंट को खबर मिली कि बूथ नंबर 184, 185 पर बीजेडी कार्यकर्ता बूथ कैप्चरिंग कर रहे हैं. इसलिए वह बूथ पर गये. इसी दौरान बीजेडी कुछ कार्यकर्ताओं ने उन्हें मारा और बूथ से बाहर निकाल दिया.
बाद में उसने मेरी एजेंट होनेकी पर्ची देखाया बोलगे इसे फाड़ दिया क्योंकि उसने जोर देकर कहा था कि वह मेरा एजेंट था। तभी बीजेडी कार्यकर्ताओं ने मेरे एजेंट के साथ मुक्कों, लाठियों और दहशत से हमला कर दिया. वे अपनी जान लेकर भाग गये। पुलिस प्रशासन इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करती है. अरंदिम ने कहा कि सालेपुर के लोगों को अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए.
No comments:
Post a Comment