विधायक प्रकाश द्विवेदी नें बिजली अधिकारियों को डपटा : आपूर्ति दुरुस्त रखने के निर्देश - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, June 1, 2024

विधायक प्रकाश द्विवेदी नें बिजली अधिकारियों को डपटा : आपूर्ति दुरुस्त रखने के निर्देश


जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 24 क्राइम न्यूज़

बांदा। बिजली आपूर्ति पर व्यवधान पर “विधायक प्रकाश द्विवेदी नें सख्ती” की हैं। अधिकारियों को “हिदायत” दिया है कि जहां भी “फाल्ट” हो उसे “तत्काल ठीक” करें। “उपभोक्ताओं के फोन की अनदेखी न की जाये, अन्यथा इसके गंभीर परिणाम होंगे”।     दरअसल पड़ रही भयंकर गर्मी से बिजली आपूर्ति व्यवस्था “छिन्न-भिन्न” हो गई है। शहर में “त्राहि माम” की स्थिति है। इस परस्थिति को विधायक प्रकाश द्विवेदी नें “गंभीरता” से लिया है। उन्होंने बिजली विद्युत वितरण खंड नगरीय के अधिशासी अभियंता प्रकाश देव पांडेय से वार्ता कर आपूर्ति व्यवस्था हर कीमत पर सुचारू रूप से चलने के निर्देश दिये।  विधायक प्रकाश दिवेदी नें बताया कि पिछले वर्ष मई में शहर क्षेत्र में 190 मेगावाट तक बिजली की खपत रही। इस साल बिजली की खपत 250 मेगावाट पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि उन्होनें अधिकारियों को बिना कोई रोस्टर के शहर में 24 घंटे बिजली आपूर्ति किये जानें के कड़े निर्देश दिये हैं।  विधायक द्विवेदी नें बताया कि बिजली को लेकर कोई अव्यवस्था न हो, इसके लिए लगातार बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत की जा रही है। गर्मी अधिक होने के कारण कुछ अव्यवस्थाएं हो रही हैं। इसे भी जल्द दुरुस्त कराया जा रहा है। उपभोक्ताओं का फोन न उठाने वाले अफसरों पर कार्रवाई होगी। सदर विधानसभा क्षेत्र में बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए काम कराए गए हैं। आगे भी कराए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here