सवांदता चांदनी रावत
मलिहाबाद, लखनऊ। ब्लाक प्रमुख कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने की पूर्व संध्या पर माल क्षेत्र के बीडीसी सदस्यों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।। जिसमें पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार ने शिरकत कर क्षेत्र पंचायत सदस्यों को आश्वस्त कराया कि सभी को काम देने के साथ सबका सम्मान होगा। किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है।
कुंवर आसिफ अली डिग्री कालेज स्थित श्याम कुमारी मैरिज लान में आयोजित क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सम्मान समारोह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुऐ कौशल किशोर ने कहा कि ब्लाक प्रमुख माल रामदेवी का कार्यकाल तीन वर्ष आज पूर्ण हो रहा है। जिसमें बीडीसी सदस्यों का सम्मान देने के साथ क्षेत्र पंचायत निधि से गांवों में विकास कराया गया है। जिन बीडीसी सदस्यों के क्षेत्र में विकास नहीं हुआ उन क्षेत्रों में भी इस वर्ष की कार्ययोजना में कार्य कराए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा विरोधियों ने अफवाह फैलाई है कि ब्लाक प्रमुख ले विरुध अविश्वास प्रस्ताव लाकर गिराया जायेगा। लेकिन यह अफवाह है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विरोधियों की अफवाह या प्रलोभन में आने की जरूरत नहीं है। इस वर्ष की कार्ययोजना में समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों को कम से कम एक काम जरूर दिया जायेगा। यह सुन बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख सहित मंत्री जी के जयकारे लगाये। सम्मान समारोह कार्यक्रम में माल क्षेत्र के 74 क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे। जिन्होंने ब्लाक प्रमुख रामदेवी ब्लाक प्रमुख है और रहेंगी नारा लगा विरोधियों को जवाब दिया।
No comments:
Post a Comment