स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हेतु आयुक्त महोदय द्वारा कड़े निर्देश
जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बाँदा, दिनांक 20 जून 2025 – श्री अजीत कुमार, आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 20.06.2025 को स्वास्थ्य विभाग के मण्डलीय एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विगत माह की तुलना में स्वास्थ्य सेवाओं में हुए सुधार पर प्रसन्नता व्यक्त की गई एवं भविष्य में सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। बैठक का संचालन आलोक कुमार, मंडलीय कार्यक्रम प्रबन्धक – चित्रकूटधाम मण्डल ( राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) द्वारा किया गया।
बैठक में मण्डल के अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चित्रकूटधाम मण्डल, बाँदा सहित मंडलीय संयुक्त निदेशक एवं समस्त जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को चिकित्सालयों में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। आयुक्त महोदय द्वारा निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए:
1. मंडलीय कार्यक्रम प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि माह दिसंबर 2025 तक मण्डल के पचास प्रतिशत आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला स्तरीय चिकित्सालयों में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों (NQAS) के अनुरूप प्रमाणित कराया जाना है, जिसमे आयुष्मान आरोग्य मंदिर के अंतर्गत बांदा जनपद के ब्लाक बबेरु, चित्रकूट के पहाड़ी एवं शिवरामपुर, हमीरपुर जनपद के सुमेरपुर, कुरारा, मुस्कुरा, नौरंगा तथा महोबा के कबराई ब्लाक में प्रगति हुई है। शेष समस्त ब्लाक की प्रगति विगत माह की प्रगति से शून्य है। इसी प्रकार पीएचसी, सीएचसी में समस्त जनपद तथा जिला चिकित्सालयों में चित्रकूट एवं महोबा के चिकित्सालयों के NQAS प्रमाणीकरण की स्थिति अत्यंत असंतोषजनक है। अतः समस्त संबन्धित प्रभारियों को स्पष्टीकरण जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। इस संबंध में जिलाधिकारियों को भी पृथक से समीक्षा करने हेतु निर्देश जारी किए जा चुके है।
3. एनएचएम के अंतर्गत एमबीबीएस के वाक इन इंटरव्यू के अंतर्गत बांदा के 2, चित्रकूट – 10, हमीरपुर – 18 तथा महोबा के 15 रिक्त पदों पर शीघ्र नियमानुसार विज्ञापन जनपदीय एनआईसी की वेबसाइट पर भी जारी करते हुये भरने हेतु निर्देशित किया गया।
4. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत द्वितीय एवं तृतीय त्रैमास में गर्भवती महिला हेतु निःशुल्क अल्ट्रासाउंड प्रत्येक माह की 1, 9 16 एवं 24 तिथि PMSMS दिवस के दौरान जांच उपरांत UPI QR कोड जारी किए जाते हैं। जिसके अंतर्गत महोबा एवं चित्रकूट की खराब परगती पर असंतोष व्यक्त किया गया तथा शीघ्र सिधार हेतु निर्देशित किया गया।
5. एनएचएम के अंतर्गत प्राप्त बजट में अब तक मण्डल के जनपद में औसतन 11 प्रतिशत ही व्यय हुआ है, प्राप्त बजट को दिशानिर्देश के अनुरूप व्यय करने हेतु निर्देशित किया गया।
6. ई संजीवनी के अंतर्गत निष्क्रिय चिकित्सा अधिकारी, सीएचओ को सक्रिय होने हेतु चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिये गए।
7. कई सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा बांदा, चित्रकूट एवं हमीरपुर में बजट का सदुपयोग नही किया जा रहा है, जिस पर सुधार कराने हेतु निर्देशित किया गया।
8. समस्त आशा एवं आशा संगिनियों के माह मई 2025 तक के भुगतान होने पर आयुक्त महोदय द्वारा प्रशंसा की गई।
9. आभा आईडी के अंतर्गत महोबा को सुधार हेतु कहा गया।
10. एनसीडी स्क्रीनिंग के अंतर्गत पुनः महोबा -38 एवं हमीरपुर -40 रैंक पर सुधार हेतु निर्देशित किया गया।
11. 70 से ऊपर के सीनियर सिटीजन जनता के गोल्डेन कार्ड को बांदा, हमीरपुर एवं महोबा में बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया।
12. परिवार नियोजन के अंतर्गत पुरुष / महिला नसबंदी में सुधार हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
13. अस्पताल परिसरों में साफ-सफाई एवं पेयजल व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए।
14. चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।
15. कर्मचारियों को समय-समय पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाए ताकि सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हो।
16. मरीजों से फीडबैक प्राप्त कर उसका दस्तावेजीकरण सुनिश्चित किया जाए।
17. सभी चिकित्सालयों में अग्नि सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की जाए।
18. दिव्यांगजनों के लिए सुविधाजनक पहुँच की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
19. निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पूर्ण जांच करते हुये पूर्ण कराया जाये तथा निर्माण एजेंसी को समय से कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया जाये।
20. समीक्षा उपरांत यूनिसेफ़, WHO, यूएनडीपी, WCJF आदि संस्थाओं के प्रतिनिधि द्वारा फीडबैक प्रस्तुत किया गया। पाये गये गैप पर सुधार कराने के निर्देश दिये गये।
आयुक्त महोदय ने स्पष्ट किया कि मण्डल के सभी जनपदों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार सरकार की प्राथमिकता है, और इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी।
No comments:
Post a Comment