जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चाकू से हमला करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न अभियोगों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चाकू से हमला करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है । गौरतलब हो कि कल दिनांक 24.07.2025 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मर्दननाका के रहने वाले अयान पुत्र रमजानी व अशद पुत्र इमरान ने सतीश पुत्र बलबीर यादव को चाकू मारकर घायल कर दिया था । इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त अयान पुत्र रमजानी को गिरफ्तार कर लिया गया व अन्य अभियुक्त अशद पुत्र इमरान की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है ।
No comments:
Post a Comment