Editor Prashant Tripathi 24Crime News
बांदा बुंदेलखंड जन मोर्चा अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशवंत सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया की समाजवादी पार्टी द्वारा ललितपुर निवासी समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मेघनाद खंगार को पार्टी ने बनाया स्टार प्रचारक। युवा नेता यशवंत सिंह राणा ने कहा कि मेघनाद खंगार जी को पार्टी द्वारा स्टार प्रचारक उनकी ईमानदारी और कर्मठता को देखते हुए बनाया गया है।
आज पूरे उत्तर प्रदेश के खंगार समाज के लोग अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। आजादी बाद आज पहली बार किसी राजनीतिक पार्टी ने खंगारो को सम्मान दिया है। 2024 लोकसभा चुनाव में खंगार समाज भाजपा को हराने में अहम योगदान देगा। भाजपा आज तक समाज को छलती आ रही है। समाज के जो लोग भाजपा से जुडे हैं वो पुतला बनकर रह गये हैं। खंगार समाज अब जाग गया है। पूरे उत्तर प्रदेश के खंगार की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आभार प्रकट करता है और साथ ही मेघनाद खंगार को बधाई देता है। विशंभर निषाद, विशंभर यादव अनिल प्रधान, डा. मधुसूदन कुशवाहा को भी राणा ने शुभकामनायें दी।



No comments:
Post a Comment