Editor Prashant Tripathi 24Crime News
बांदा-खोये हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में 06 व्यक्तियो के मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को किया गया सुपुर्द । पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में थाना मरका पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों, कोतवाली नगर पुलिस व जसपुरा द्वारा 01-01 व्यक्ति का खोया हुआ मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल स्वामियों को किया गया सुपुर्द । गौरतलब हो कि थाना मरका क्षेत्र के टोडी पुरवा के रहने वाले अर्जुन पुत्र माता प्रसाद, ग्राम इंगुवारी के रहने वाले सतेन्द्र सिंह पुत्र महादेव व ग्राम मिर्जापुर के रहने वाले रावेन्द्र वर्मा पुत्र प्रहलाद तथा थाना बिसण्डा क्षेत्र के ग्राम बिसण्डा के रहने वाले रोहित यादव पुत्र भोला प्रसाद द्वारा अपने अपने मोबाइल फोन के थाना मरका क्षेत्र में तथा थाना कानपुर नगर के रहने वाले राममोहन पुत्र बल्देव द्वारा अपने मोबाइल फोन के जसपुरा थाना क्षेत्र में तथा थाना पैलानी के रहने वाले विपिन कुमार पुत्र राकेश कुमार द्वारा अपने मोबाइल फोन के बांदा शहर में कहीं गुम हो जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था । जिसके क्रम में आज दिनांक 04.05.2024 को पुलिस द्वारा सभी के मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किया गया ।
No comments:
Post a Comment