बलिया-वोटिंग से पहले सुभासपा के 24 से ज्यादा नेताओं के पार्टी छोड़ने पर अरुण राजभर का बयान कहा ये सपा का साजिश है, जो लोग पार्टी छोड़कर गए हैं, ये लोग कभी पार्टी में थे नही - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Friday, May 31, 2024

बलिया-वोटिंग से पहले सुभासपा के 24 से ज्यादा नेताओं के पार्टी छोड़ने पर अरुण राजभर का बयान कहा ये सपा का साजिश है, जो लोग पार्टी छोड़कर गए हैं, ये लोग कभी पार्टी में थे नही


बलिया

बलिया- यू पी ख़बर बलिया के रसड़ा से है। जहाँ घोषी लोकसभा में वोटिंग से पहले सुभासपा पार्टी के 24 से ज्यादा नेताओं द्वारा पार्टी छोड़ने पर सुभासपा प्रवक्ता अरुण राजभर का प्रतिक्रिया सामने आया है। अरुण राजभर ने कहा कि जो लोग सुभासपा छोड़कर गए हैं। ये लोग कभी पार्टी में थे ही नहीं। यह सब समाजवादी पार्टी का साजिश है। जब इनको जानता नहीं मिल रही थी तो ये लोग दूसरे जिले से लोगों को लाकर उनको टोपी पहना करके उनको सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का बताकर ये मैसेज देना चाह रहे थे। भारतीय समाज पार्टी में इस तरह का बात चल रही है। हमारा एक-एक कार्यकर्ता पूरे मजबूती व ईमानदारी के साथ हमारे साथ खड़ा है। समाजवादी पार्टी हार के हताशा से डर करके बाहर के लोगों को बुलाकर प्रायोजित कार्यक्रम किया है। हम इनमें से एक भी व्यक्ति को नहीं पहचानता हूं। और कहां की 1 तारीख को मतदान होने के बाद 4 तारीख को यह विपक्ष के लोग सवाल उठेंगे EVM को लेकर रोना रोएंगे कहेंगे कि EVM ने साथ नहीं दिया है। इसलिए हम लोग चुनाव हार गए हैं। और क्या कुछ कहा आइये सुनते हैं आपको।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here