जिला रिपोर्टर रितिक रावत
हरदोई अतरौली थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र में लगभग एक दर्जन से अधिक रैपर मशीने सरेआम अवैध खनन में लग जाती हैं। और खेतों से मिट्टी खनन कर रात भर में लाखों की कमाई करते हैं। शिकायत के बाद खनन अधिकारी भले ही कार्रवाई को अनजाम देते हो लेकिन अभी तक किसी भी खनन माफिया के विरुद्ध प्रशासन ने रिपोर्ट दर्ज कराना भी मुनासीब नहीं समझा।
जानकारी के अनुसार खनन विभाग की अचानक छापेमारी से अब तक कई ट्रैक्टर ट्राली वा रैपर मशीन सहित जेसीबी भले ही पकड़कर कार्रवाई की गई हो लेकिन इस अवैध मिट्टी खनन में संलिप्त किसी भी खनन माफिया के खिलाफ किसी भी थाने में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। जिम्मेदारों की अगर बात करें तो आए दिन सड़क के किनारे प्लाटों में भारी मात्रा में इकट्ठी मिट्टी पर राजस्व वा पुलिस कर्मियों की भले ही नजर पड़ी हो लेकिन उन्होंने यह मिट्टी रात भर में कहां से आई इसकी पड़ताल तक करना मुनासिब नहीं समझा। अतरौली थाना क्षेत्र में रात होते ही अवैध मिट्टी खनन का कारोबार शुरू हो जाता है यही नहीं सूत्र बताते हैं की रात भर खनन करने के लिए संबंधित थाना पुलिस जान कर भी अनजान , हालाकि मिट्टी खनन की लगातार शिकायतें भी की जा रही है। लेकिन जिम्मेदारों की सरपरस्ती में इस पर अंकुस लगा पाना संभव नहीं है। अतरौली थाने के नेवादा सहित कई गांवों में अवैध मिट्टी खनन कर सरकारी राजस्व को चूना लगाने का कार्य किया गया। तमाम शिकायतो के बाद जिम्मेदारों की कार्रवाई आखिरकार ठंडे बस्ते में क्यों चली जाती है। जिला मुख्यालय से पहुंचकर खनन अधिकारी जब अवैध खनन कर रही मशीन व ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर कार्रवाई करते हैं तो सवाल यह भी लगना लाजमी है कि आखिरकार स्थानीय पुलिस का तंत्र इतना कमजोर क्यों है कि उसके क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन की उसे कोई जानकारी नहीं होती। सवाल यह भी है कि अभी तक संबंधित थाना पुलिस ने किसी भी अवैध मिट्टी खनन में संलिप्त एक भी मशीन वा ट्रैक्टर ट्राली को नहीं पकड़ा जब कि खनन अधिकारी ने जब भी रात के समय छापा मारा तो उसके हाथ मिट्टी खनन में संलिप्त कोई ना कोई ट्रैक्टर ट्राली वा रैपर मशीन या फिर जेसीबी लग ही गई।
No comments:
Post a Comment