बांदा गर्मी बरपा रही कहर, लू से मर रहे हैं रोजाना काफी संख्या में परिंदे - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, May 29, 2024

बांदा गर्मी बरपा रही कहर, लू से मर रहे हैं रोजाना काफी संख्या में परिंदे


  बांदा। सूरज की तेज तपिश इंसानों के साथ ही परिंदों पर भी कहर बनकर टूट रही है। लू के चलते पक्षी उड़ान भरने के दौरान जमीन पर गिरकर मर रहे हैं। वन विभाग के मुताबिक रोज तकरीबन 50 से अधिक पक्षियों की मौत हो रही है। जिले में 50 डिग्री प्लस सेल्सियस तापमान से लोगों का हाल-बेहाल है। वहीं गर्म हवाओं के चलते पक्षी उड़ान भरने के दौरान जमीन पर गिरकर जख्मी हो रहे हैं। इसके साथ ही कई पक्षियों की माैत भी हो रही है। इसमें कबूतर, तोता, कौआ और गौरैया शामिल हैं। इसके साथ ही तेज गर्मी में पानी नहीं मिलने के कारण पक्षी सूखा रोग का शिकार हो रहे हैं।

क्षेत्रीय वन अधिकारी राज नारायण यादव ने बताया कि जंगली इलाकाें में पक्षियों के लिए अनुकूल पानी और हरियाली होती है। जिसके चलते पक्षी लू का शिकार नहीं हो पाते हैं। लेकिन शहरी इलाकों में हरियाली कम होने और पानी का पर्याप्त इंतजाम नहीं होने के कारण रोज करीब 50 पक्षी लू का शिकार होकर मर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here