24 crime News सीतापुर
बुधवार सीतापुर~ किसान मसीहा भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 37वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष शरद पाण्डेय के नेतृत्व में जिले के सरैया राजासाहब स्थित किसान पार्क में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया इस मौके पर रालोद कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव आर पी सिंह चौहान ने बताया कि चौधरी चरण सिंह ने अपना पूरा जीवन गांव गरीब किसान कमेरा नौजवान एवं आमजन को समर्पित कर दिया उन्होने मुख्यमंत्री रहते एक जुलाई 1952 को यूपी में जमींदारी प्रथा का उन्मूलन किया जिससे गरीबों को जमीन का अधिकार मिला प्रदेश में लेखपाल के पदों का सृजन किया किसानों के हित में 1954 में उत्तर प्रदेश में भूमि संरक्षण कानून को पारित कराया इसके बाद केंद्र सरकार में गृह मंत्री रहते मंडल एवं अल्पसंख्यक आयोग की स्थापना की जिससे देश में हमारे पिछड़े एवं अल्पसंख्यक समाज के भाई बहनों को नौकरी एवं शिक्षण संस्थानों में भागीदारी मिली,इसके अलावा उपप्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री रहते चौधरी साहब ने राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड की स्थापना की यही नहीं 1939 में कर्ज माफी विधेयक पास करवाकर किसानों के खेतों को नीलाम होने से बचाया 1939 में ही किसान के बच्चों को नौकरियों में 50 फीसदी आरक्षण एवं किसानों को टैक्स बढ़ाने और बेदखली से मुक्ति दिलाने के लिए जमीन उपयोग का बिल तैयार कराया ऐसे तमाम प्रयासों से चौधरी साहब ने देश के गांवों गरीबों किसानों कमेरा ,पिछड़ों, अल्पसंख्यकों कमजोरों के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया आज चौधरी साहब के आदर्शो एवं उनके विचारों पर चलने का काम राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के नेतृत्व में कर रहे हैं इस अवसर जिलाध्यक्ष शरद पाण्डेय ने कहा की चौधरी चरण सिंह जी का सम्पूर्ण जीवन भारतीयता एवं ग्रामीण परिवेश की मर्यादा को समर्पित रहा रालोद क्षेत्रीय अध्यक्ष भोलानाथ वर्मा ने कहा कि चौधरी चरण सिंह सच्चे मायने में किसान मसीहा थे युवा रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेश चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह इस देश के आधार स्तंभ हैं उनका जीवन गांव गरीब किसान मजदूर नौजवान एवं आमजन के जीवन में तरक्की और खुशहाली के लिए समर्पित रहा है जो सदियों तक इस देश की राजनीति को प्रेरित करता रहेगा।
इस अवसर पर मोo तालिब धनपाल राम करन राम इकबाल अरविंद कुमार सुनील कुमार शांति देवी पार्वती माधव राव सहित सैकड़ों राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता एवं चौधरी चरण सिंह के अनुयाई उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment