भोपाल:- सेवा भारती महावीर मंडल में गोद भराई समारोह संपन्न हुआ - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, May 29, 2024

भोपाल:- सेवा भारती महावीर मंडल में गोद भराई समारोह संपन्न हुआ


24 crime News Bhopal

भोपाल:-सेवा भारती महावीर मंडल भोपाल में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई समारोह अंबेडकर नगर में  आयोजन किया गया ।जिसमें गर्भवती महिलाओं की संख्या 22 रही। भारत माता की पूजा अर्चना दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।गोद भराई समारोह में भाग लेकर गर्भवती महिलाओं को बेटी व बहन के स्वरूप में सभी उपहार के रूप में अपना अमूल्य आशीर्वाद देने के लिए सेवा भारती महावीर मंडल संयोजिका श्रीमति कल्पना विजयवर्गीय, निवेदिता भारती प्रमुख श्री मति अंजना श्रीवास्तव, सह संयोजिका श्रीमति आशालता पाठक , प्रशिक्षण प्रभारी श्रीमति सुमित्रा मिश्रा, सचिव सत्येंद्र साहू,कोषाध्यक्ष रामस्वरुप राय, सदसय प्रदीप चौबे, जितेन्द्र साहू, महेन्द्र दवे पुर्ण कालिक अरुण बघेल सहित श्री मति गायत्री साहू संध्या सोनी, वीणा राठौर, प्रियंका दुबे एवम मातृशक्तिओ की उपस्थिति रही। महिला मण्डल ने सभी गर्भवती मातृशक्तियों की गोद भराई रश्म पूरी की।सफल संचालन महानगर स्वास्थ आयाम सह प्रमुख डा रामावतार यादव ने किया। श्रीमति कल्पना विजयवर्गीय ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी मातृशक्तियां खुश रहें। अच्छा भोजन फल फ्रूट विटामिन युक्त आहार ग्रहण करें। सचिव सत्येन्द्र साहू ने सभी मातृशक्तियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी। और सेवा भारती से अच्छे संस्कार ग्रहण करने की बात कही। डा रामावतार यादव ने कहा कि तिरंगा भोजन ग्रहण करे डॉक्टर से साम्य समय पर चेकप करवाते रहें श्रीमति गायत्री साहू सभी का आभार व्यक्त किया

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here