शिवपुरी- जांच के नाम पर महिला मरीज और उसके परिजनों को इधर से उधर भागता रहा जिला अस्पताल का स्टाफ - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Friday, May 31, 2024

शिवपुरी- जांच के नाम पर महिला मरीज और उसके परिजनों को इधर से उधर भागता रहा जिला अस्पताल का स्टाफ


 शिवपुरी

दिनाक 31/5/2024 शिवपुरी जिला अस्पताल में महिला मरीज और उसके परिजनोंको जांच के नाम पर अस्पताल स्टाफ द्वारा इधर से उधर भगाने के आरोप महिला मरीज के परिजनों के द्वारा लगाए गए है। महिला मरीज के बेटे अतुल बंसल पुत्र विष्णु बंसल ने जानकारी देते बताया की उसकी मां को आज सुबह बीपी, चक्कर और घबराहट की शिकायत हुई तो वह उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुँचे। जहां डॉक्टर को दिखाने के बाद डॉक्टर ने जांच कराने की बोला, जब वह मरीज को लेकर जांच कराने 31 नबंर रूम के सामने हॉल में गए तो वहां उनसे गया कि यहां अभी कोई नही है आप ICU वार्ड में जांच करा लो, जिसके बाद वह ICU वार्ड में मरीज को लेकर जांच कराने पहुँचे तो वहां मौजूद नर्स ने काम करने का हवाला देते हुए फिर से 31 नम्बर रूम के सामने वाले हॉल में भेज दिया। जहां से उन्हें कई बार ICU और हॉल में भटकना पड़ा, जब उनकी जांच नही हुई तो वह अपने मरीज को लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर चले गए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here