स्पोर्ट्स स्टेडियम में नेशनल पांच प्रतिभावान खिलाड़ियों को किया गया सम्मानि - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Sunday, May 26, 2024

स्पोर्ट्स स्टेडियम में नेशनल पांच प्रतिभावान खिलाड़ियों को किया गया सम्मानि


Editor Prashant Tripathi 24Crime News

आज दिनांक आज दिनांक 26/5/2024 24 को स्पोर्ट्स स्टेडियम में नेशनल पांच प्रतिभावान खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित उत्तर प्रदेश कबड्डी

एसोसिएशन बांदा के सचिव एड.कमल सिंह  यादव ने बताया की 1/प्रियंका यादव नेशनल बिहार पटना +इंडिया कैंप 2 जिया खान नेशनल अंडर 19 कर्नाटक+ 3/अलशिफा मंसूरी 3 नेशनल खेले जिसमें 1/झारखंड बोकारो 2/जयपुर पिंक सिटी 3/पटना बिहार में 4/खुशबू प्रजापति 3/इंटर यूनिवर्सिटी 1/शिमला 2/सोनीपत हरियाणा हरियाणा रोहतक 5/शुभम सिंह 3/इंटर यूनिवर्सिटी 1/हरियाणा 2/पंजाब 3/शिमला UP प्रो कबड्डी लीग में प्रदर्शन सराहनी रहा सम्मान समारोह का जो भी कार्यक्रम महादेव ज्वेलर्स जी के महेंद्र सोनी जी द्वारा किया गया महेंद्र सोनी जी के द्वारा पांचो प्रतिभावान खिलाड़ियों को फूल माला अंग वस्त्र वह मिठाई तथा प्रोत्साहन राशि देकर बढ़ाया हौसला तथा आगे भी प्रतिभावान खिलाड़ियों को जरूर की सामग्री उपलब्ध कराने का वादा भी किया इस मौके पर उपस्थित रहे राजा धनी सिंह स्वास्थ्य विभाग महेंद्र कुमार प्रचार कपटिहा भी उपस्थित रहे सभी ने पांचो खिलाड़ियों को बधाइयां दी उज्जवल भविष्य की कामना की इस कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के सचिव एड. कमल सिंह यादव ने आभार व्यक्त किया उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन बांदा के सचिव एड. कमल सिंह यादव

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here