हेल्पिंग द मैनकाइंड ग्रुप एवं रोटी बैंक सोसाइटी के पदाधिकारीयों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया। - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Sunday, May 26, 2024

हेल्पिंग द मैनकाइंड ग्रुप एवं रोटी बैंक सोसाइटी के पदाधिकारीयों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

Editor Prashant Tripathi 24Crime News


 हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन बांदा के तत्वाधान में डॉक्टर एस.गोपाल(बालरोग विशेषज्ञ) प्रतिदिन गरीब बच्चों को देंगे अपनी सेवाएं। 

 भारत के सबसे प्रतिष्ठित, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के अनुभवी डॉक्टर "हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन बांदा" के समाज हित के कार्यों में मदद के लिए भी हैं समर्पित 

आज दिनांक 26 मई 2024 को हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन के तत्वाधान में एक स्वास्थ्य क्लिनिक का उद्घाटन डॉoएस गोपाल, हेल्पिंग द मैनकाइंड ग्रुप एवं रोटी बैंक सोसाइटी के पदाधिकारीयों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया। जिसमें एक दर्जन से अधिक बच्चों ,मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण नि:शुल्क किया गया। डॉक्टर एस गोपाल ने बताया कि उन्होंने हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन ग्रुप से प्रभावित होकर गरीब बच्चों की सहायता का वीणा उठाया है। उनके द्वारा ऐसे गरीब बच्चे जिनके पास धन का अभाव है वह हमेशा उनका निशुल्क उपचार करते रहेंगे l उन्होंने कहा की जितना बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य के प्रति इलाज दे सकता हूं मैं देने के लिए हमेशा उपलब्थ रहूंगा।

आज 26 मई 2024 से 15 जून 2024 तक हमारे सभी ओपीडी मरीजों का इलाज नि:शुल्क किया जाएगा इसमें बच्चों के साथ साथ बड़े भी शामिल हो सकते हैं इनसे कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।

भारत के सबसे प्रतिष्ठित एम्स के अनुभवी डॉक्टर एस गोपाल, MBBS (AIIMS) MD pediatric आज से रब्बानिया स्कूल के पास अलीगंज बांदा में आपके बच्चों के लिए प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से उपलब्ध रहेंगे।

      इस अवसर पर हेल्पिंग द मैनकाइंड संस्था के अध्यक्ष नदीम उल्लाह खान, रोटी बैंक के अध्यक्ष रिजवान अली, संगठन मंत्री सुनील सक्सेना, कोषाध्यक्ष अनस उल्लाह खान, उपाध्यक्ष मोहम्मद फरहान, उपाध्यक्ष जावेद खान संस्था के सचिव उमर अली उपसचिव गफ्फार खान,आसिफ मसूदी, संगठन मंत्री शेख रिज़वान, रोटी बैंक के कोषाध्यक्ष इरफान खान,सदस्य शाहान अली,अलीमुद्दीन,हसीब,अली, इमरान, फुरकान, प्रणव गुप्ता, मोहित सिंह, मनोज सिंह, शुभम धुरिया,आर्जव गुप्ता,आशीष गुप्ता, यासीन, राघव गुप्ता, समीर कुरैशी, हनी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here