जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन नायक 24 क्राइम
न्यूज़
हत्याकांड की जांच विशेष जांच दल-एसआईटी करेगी. भुवनेश्वर: राज्य के पुलिस महानिदेशक अरुण षाड़ंगी ने यह आदेश दिया है. पुलिस मुख्यालय द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) खलीकोट हत्याकांड की जांच कर सकती है. शेष आरोपियों को भी विशेष जांच टीम जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी. इसके अलावा एसआईटी वैज्ञानिक, फोरेंसिक और डिजिटल आधार पर उचित प्रमाण पत्र एकत्र करेगी और 30 दिनों के भीतर आरोप पत्र दाखिल करेगी. ताकि मामले की जल्द सुनवाई हो सके. पुलिस मुख्यालय को सूचित किया गया कि अतिरिक्त डीजीपी आरके शर्मा कानून व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखने के लिए गंजाम के छत्रपुर में मौजूद रहेंगे।
No comments:
Post a Comment