जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा,नरैनी। एक सूचना पर गौ रक्षा समिति के जिला प्रवक्ता उमेश तिवारी एवं तहसील अध्यक्ष सोनू करवरिया तत्काल बांदा रोड स्थित गायत्री मैरिज हॉल के पास पहुंचे, जहाँ कूड़े के ढेर पर एक गंभीर रूप से घायल गौवंश पड़ा हुआ मिला।
गौवंश की हालत बेहद नाजुक थी, उसके तीनों पैरों के खुर पूरी तरह से निकल चुके थे। स्थिति को देखते हुए गौ रक्षा समिति ने तुरंत नगर पंचायत के कर्मचारियों की मदद से घायल गौवंश को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और उसका समुचित इलाज कराया। इलाज के बाद उस गौवंश को नगर पंचायत नरैनी की गौशाला में सुरक्षित रखवा दिया गया है, जहाँ उसकी देखभाल की जा रही है। स्थानीय लोगों ने गौ रक्षा समिति और नगर पंचायत टीम के इस मानवीय प्रयास की सराहना की है।
No comments:
Post a Comment