करेरा (शिवपुरी)_मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित,5 सितंबर को होगा गणेश विसर्जन, 6 सितंबर को मनाया जाएगा मिलादुन्नबी, निकलेगा जुलुश, करेरा नगर में आगामी त्यौहारों जिनमें श्री गणेश उत्सव, गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारस, गणेश विसर्जन एवं मिलादुन्नबी को लेकर प्रशासन ने शांति समिति की बैठक स्थानीय रामराजा गार्डन में आयोजित की गई। शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओपी डॉ आयुष जाखड़ आईपीएस ने सभी गणेश जी की स्थापना व विसर्जन की जानकारी आयोजकों से लेकर कहा कि सभी आयोजक नियमानुसार अनुमतियां प्राप्त कर मूर्ति की स्थापना करें। श्री गणेश विसर्जन में डीजे को लेकर एसडीओपी गंभीर दिखे, उन्होंने कहा कि डीजे में केवल दो साउंड ही रहेंगे और वह भी बेस रहित। उसमें बेस नहीं लगाया जाएगा और शासन व सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुरूप रात्रि में डीजे संचालित होंगे। डीजे व कार्यक्रम स्थल पर धार्मिक गाने ही मधुर आवाज में बजाए, अभद्र म्यूजिक, धार्मिक उन्माद भड़काने वाले गाने बिल्कुल ना बजाया जाए, इसकी जिम्मेवारी आयोजकों की रहेगी। निर्धारित समय पर डीजे बंद हो जाएंगे, इसको लेकर आयोजकों ने आश्वासन दिया कि नियमानुसार ही श्री गणेश उत्सव मनाया जाएगा।
नगर निरीक्षक विनोद सिंह छावई ने कहा कि मूर्ति स्थापित स्थल पर रात्रि में वालंटियर को रोका जाए एवं एक रजिस्टर भी रखा जाए, जिससे हमारा गश्ती दल निरीक्षण करके पंजी पर टीप समय अंकित करेगा। 5 सितंबर को गणेश विसर्जन महुआ नदी में किए जाएंगे एवं 6 सितंबर को मिलादुन्नबी कार्यक्रम में पुरानी तहसील से महुअर पुल तक जुलूस भी निकाला जाएगा। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद विभाग प्रमुख अशोक शर्मा ने उत्सवों के दौरान अंडे, मांस मीट मछलियों की दुकानों को मीट मार्केट में लगाए जाने की मांग रखी। अभी काली माता मंदिर के पास मुख्य मार्ग एवं मंडी के आस पास मुख्य मार्ग पर खुले में दुकानें लगी है। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई जिसमें शिवपुरी झांसी मुख्य मार्ग, बीज भंडार रोड एवं कच्ची गली में दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर सामान रखने से मार्ग बाधित होता है, 10 फुट की दुकान के बाहर 20 से 40 फीट तक अतिक्रमण कर सामान रखा जाता है जिससे आवा गमन अवरुद्ध होता है।इसकी शिकायत पर एसडीओपी एवं मौके पर उपस्थित मुख्य नगर पंचायत अधिकारी, जनप्रतिनिधियों ने मशवरा करके निर्णय लेने की बात कही। विद्युत विभाग द्वारा खुली डीपी को जाल से ढकने के निर्देश भी बैठक में दिए गए। बैठक में सहायक यंत्री विद्युत विभाग अखलेश सिंह, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी गोपाल कृष्ण गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष पति रामस्वरूप रावत, श्रीमती दमयंती मिश्रा, शहर काजी हुमायूं खान, जाकिर खान सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु, डीजे संचालक,गणेश उत्सव आयोजन समितियां सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment