अलीगढ केंद्र सरकार की योजना द्वारा हस्त शिल्प कार्यक्रम के प्रति महिलाओ को किया गया जागरूक - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Thursday, August 28, 2025

अलीगढ केंद्र सरकार की योजना द्वारा हस्त शिल्प कार्यक्रम के प्रति महिलाओ को किया गया जागरूक



अलीगढ केंद्र सरकार की योजना द्वारा हस्त शिल्प कार्यक्रम के प्रति महिलाओ को किया गया जागरूक कार्यक्रम में महिलाओ को हाथ के द्वारा बनाये जा रहे उपकरण आदि के बारे में दी गयी जानकारी  50 दिवसीय ट्रेनिंग में महिलाओ को हैंडमेड आइटम बनाने के बारे में प्रशिक्षण देकर बनाया जा रहा है 

आत्मनिर्भर ट्रेनिंग समापन के बाद महिलाओ को दी जाएंगी सिलाई मशीन और सिलेक्टेड महिलाओ लो भेजा जायेगा रोजगार मेले में  कार्यक्रम के संचालक रंजीत ने बताया की सरकार दे द्वारा महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जा रहे अथक प्रयास जो महिलाये हस्त शिल्प से बनाती है

उनके शिल्प को देश व विदेश में बेचने को व्यवस्था की जाति है आने जाने का खर्च सरकार देती है और भी शिल्पकार है चाहे जो भी हो उनको हम व्यवसाय करने के लिए लोन भी मुहैया करवाते है।थाना गाँधी पार्क इलाके के दुबे पड़ाव स्थित होटल रॉयल क्लासिक में हुआ कार्यक्रम



 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here