अलीगढ केंद्र सरकार की योजना द्वारा हस्त शिल्प कार्यक्रम के प्रति महिलाओ को किया गया जागरूक कार्यक्रम में महिलाओ को हाथ के द्वारा बनाये जा रहे उपकरण आदि के बारे में दी गयी जानकारी 50 दिवसीय ट्रेनिंग में महिलाओ को हैंडमेड आइटम बनाने के बारे में प्रशिक्षण देकर बनाया जा रहा है
आत्मनिर्भर ट्रेनिंग समापन के बाद महिलाओ को दी जाएंगी सिलाई मशीन और सिलेक्टेड महिलाओ लो भेजा जायेगा रोजगार मेले में कार्यक्रम के संचालक रंजीत ने बताया की सरकार दे द्वारा महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जा रहे अथक प्रयास जो महिलाये हस्त शिल्प से बनाती है
उनके शिल्प को देश व विदेश में बेचने को व्यवस्था की जाति है आने जाने का खर्च सरकार देती है और भी शिल्पकार है चाहे जो भी हो उनको हम व्यवसाय करने के लिए लोन भी मुहैया करवाते है।थाना गाँधी पार्क इलाके के दुबे पड़ाव स्थित होटल रॉयल क्लासिक में हुआ कार्यक्रम
No comments:
Post a Comment