बांदा मवई बुजुर्ग, बांदा में अनुसूचित जाति बस्ती में सीसी रोड व नाली निर्माण की मांग की - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Thursday, August 28, 2025

बांदा मवई बुजुर्ग, बांदा में अनुसूचित जाति बस्ती में सीसी रोड व नाली निर्माण की मांग की



जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 



 बांदा मवई बुजुर्ग, बांदा में अनुसूचित जाति बस्ती में सीसी रोड व नाली निर्माण की मांग की , *जिलाधिकारी ने पीड़ितो को आश्वासन दिया व विडियो को जांच के निर्देश दिए हैं  बांदा - आपको बता दें कि पूरा मामला जिलाधिकारी कार्यालय परिसर से सामने आया है जहां पर ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को सीसी रोड निर्माण करायें जाने को लेकर लिखित शिकायत पत्र दिया है, बता दें ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग,जिला-बांदा के अनुसूचित जाति के कमजोर लोग हैं।

1962 में बना खड़ंजा सड़क और 2000 में हुआ निर्माण ध्वस्त हो चुका है, जिससे रास्ते में आने जाने वाले  स्कूली बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं गिरकर घायल हो रहे हैं। बस्ती के बीच बना नाला बीमारियां फैला रहा है। स्थानीय कर्मचारी बजट की कमी का बहाना बनाते हैं। उच्चाधिकारियों से जांच कराकर सीसी रोड व नाली आदि का कार्य करवाया जाये। ताकि ग्रामीणो को आवागमन के लिए एक सुगम रास्ता मिल सके । जिलाधिकारी जे0रीभा ने पीड़ितों को आश्वासन दिया है और विडियो ब्लाक बड़ोखर खुर्द को लिखित जांच के निर्देश दिए हैं

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here