मंगलवार दोपहर वैष्णो देवी मार्ग पर अर्धकुंवारी के पास हुए भूस्खलन में मौतों का आंकड़ा बढ़कर अब 31 हो चुका है और इससे करीब 3500 से अधिक प्रभावित भी होने की खबर है... वहीं जम्मू जिले में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ और जलभराव की स्थिति बनी हुई है... राहत कार्य के लिए जिला प्रशासन, जम्मू-कश्मीर पुलिस, एनडीआरएफ-एसडीएफआरएफ, स्थानीय स्वयंसेवक के साथ भारतीय सेना जुटी है और लोगों को प्रभावित इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य जारी है... इस वक्त चेनाब, बसंतर सहित अन्य नदियां खतरे के निशान से ऊपर हैं... वहीं वैष्णो देवी यात्रा तो टल ही चुकी है और ई-कार सेवाएं बंद होने से कुछ श्रद्धालु कटरा में ही फंसे हैं, तो जम्मू-श्रीनगर और किश्तवाड़-डोडा राजमार्ग भी बंद हैं... रेलवे ने भी अपनी 22 ट्रेनें रद्द कर दीं, त 27 ट्रेनें आंसिक रूप से रूकी हैं... वहीं हेलीकॉप्टर सेवाएं भी स्थगित हैं... वही मौसम विभाग ने तो आज जम्मू, रियासी, डोडा सहित अन्य इलाकों में भारी बारिश के साथ बादल फटने तक की चेतावनी दे डाली..!
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Pages
Friday, August 29, 2025
वैष्णो देवी मार्ग पर हुई त्रासदी से अब तक 31 की मौतें... 3500 से ज्यादा प्रभावित
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Responsive Ads Here

No comments:
Post a Comment