जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा,गणेश महोत्सव आज नूतन बाल समाज की ओर 11 दिवसीय भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजिन जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सरकार मंत्री रामकेश निषाद ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत शानदार प्रदर्शन किया लिटिल एंजल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने। प्रधानाचार्य उमा पटेल जी मंत्री ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
शहर के गणेश भवन अलीगंज में गणेश जी की मूर्ति स्थापना के साथ गणेश महोत्सव की शुरुवात की गई l अवसर पर कमेटी के संरक्षक अशोक त्रिपाठी जीतू, अशोक अवस्थी, पालिकाध्यक्ष श्रीमती मालती बासू, ज्योत्सना पुरवार, विजय ओमर, निखिल सक्सेना, रोहन सिन्हा, राजबहादुर तिवारी, अभय पाण्डेय, अनुराग तिवारी आदि मौजूद रहे l इसके बाद अगले कार्यक्रमों की शुरुवात जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद द्वारा दीप प्रजवलित कर की गई तत्पश्चात रमेश एंड पार्टी द्वारा रमेश पाल के निर्देशन में पार्टी के कलाकारों द्वारा मनमोहक दीवारी नृत्य का प्रदर्शन किया l दीवारी के युवा कलाकारों ने विभिन्न मुद्राओं व कलाओं के माध्यम से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर दिया l उनका प्रदर्शन बहुत की शानदार रहा
l इसके बाद ब्लाइंड स्टार्ट म्यूजिक एकेडमी महोबा व मनमोहन सिंह बावला एंड पार्टी द्वारा बहुत ही सुन्दर गणेश जी की आरती के साथ मनमोहक गीत व भजन प्रस्तुत किये गए l मंच पर रंगविरंगी चमचमाती रोशनी ने सबको चकाचौध कर दिया l नृत्य कलाकारों ने अपनी अपनी धमाकेदार प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों को ताली बजाने को मजबूर कर दिया l सर्व प्रथम नूतन बाल समाज के संरक्षक अशोक त्रिपाठी जीतू व अशोक अवस्थी द्वारा द्वारा कलाकारों को धार्मिक पट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया l अंत में अशोक त्रिपाठी जीतू ने बताया कि कल 18 अगस्त को मेंहदी व रंगोली प्रतियोगिता के स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे l उन्होंने सभी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया l



No comments:
Post a Comment