बांदा थाना कोतवाली देहात व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में 04 वांछित अभियुक्तों किया गया गिरफ्तार । - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Monday, June 16, 2025

बांदा थाना कोतवाली देहात व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में 04 वांछित अभियुक्तों किया गया गिरफ्तार ।


जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित  


बांदा थाना कोतवाली देहात व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में 04 वांछित अभियुक्तों किया गया गिरफ्तार । मुठभेड़ में एक अभियुक्त को पैर में लगी गोली । अभियुक्त के कब्जे से चोरी किए गए 02 ई-रिक्शा, चोरी की गई बैट्री, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद ।






अभियुक्त रात्रि में सवारी बनकर कोलड्रिंक पिलाने के बहाने ई-रिक्शा चालकों को जहरखुरानी का शिकार बनाकर ई-रिक्शा चोरी की घटना को देते थे अंजाम । घायल अभियुक्त पर हत्या, चोरी, मादक पदार्थों की तस्करी सहित डेढ़ दर्जन मामले हैं पंजीकृत । घायल अभियुक्त अखिलेश को हत्या के मामले में हो चुकी है आजीवन कारावास की सजा ।


पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री शिवराज व क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजीव प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 17.06.2025 को थाना कोतवाली देहात व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 04 अभियुक्तों गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि थाना कोतवाली देहात व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थी । थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम चहितारा के पास जंगल की ओर कुछ संदिग्ध व्यक्ति एक ई-रिक्शा से आते हुए दिखे जो पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किए, मौके से घेरकर 03 अभियुक्तों को पकड़ लिया गया ।



 अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि यह ई-रिक्शा चोरी का है तथा एक अन्य अभियुक्त अखिलेश सिंह चोरी का एक अन्य रिक्शा लेकर कुछ दूरी पर खड़ा है । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अखिलेश को पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करनी शुरू कर दी, आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वह घायल हो । अभियुक्त को गिरफ्तार कर इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसकी स्थिति खतरे से बाहर है । जाँच व पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्त ई-रिक्शा पर रात्रि में सवारी बनकर बैठते थे तथा कोलड्रिंक आदि पिलाने का बहाना करके चालक को जहरखुरानी का शिकार बना लेते थे तथा ई-रिक्शा पैसा आदि लेकर फरार हो जाते थे । 


अभियुक्तों द्वारा दिनांक 15.06.2025 को अतर्रा से, दिनांक 08.06.2025 को कोतवाली नगर से व दिनांक 28.05.2025 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र से ई-रिक्शा चालकों को जहरखुरानी का शिकार बनाकर ई-रिक्शा तथा रुपयों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए गए थे । पुलिस द्वारा थाना अतर्रा व थाना कोतवाली देहात की घटना से संबंधित ई-रिक्शा को बरामद कर लिया गया है जबकि थाना कोतवाली नगर से संबंधित घटना में ई-रिक्शा की मोटर व बैट्री बरामद की गई हैं । अभियुक्त अखिलेश को हत्या के मामले में मा0 न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास से दण्डित किया गया है तथा वर्तमान में वह जमानत पर बाहर था, उस पर हत्या, चोरी, मादक पदार्थों की तस्करी सहित डेढ़ दर्जन मामले पंजीकृत हैं ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here