जिला ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर गौतम
एटा- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 में जनपद एटा से नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्राप्त करने हेतु लखनऊ जाने से पूर्व रिजर्व पुलिस लाइन्स में ब्रीफ कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
दिनांक 15.06.2025 को आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती – 2023 (60,244 पदों पर) के सभी चरणों में अर्ह पाये गये/ नव-चयनित अभ्यर्थियों को मा0 केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी एवं मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा कमिश्नरेट लखनऊ के डिफेंस एक्सपो मैदान में कार्यक्रम आयोजित कर नियुक्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे ।
दिनांक 14.06.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह द्वारा शासन की मंशानुरूप जनपद एटा से पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती – 2023 में नव-चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्राप्त करने हेतु लखनऊ जाने से पूर्व रिजर्व पुलिस लाइन्स एटा में कार्यक्रम आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए ब्रीफ किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एटा श्री योगेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्री अमित कुमार राय, क्षेत्राधिकारी सदर श्री संजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सकीट सुश्री कीर्तिका सिंह, नव चयनित अभ्यर्थियों के साथ जाने वाले अधिकारी/कर्मचारीगण एवं जनपद एटा के अभ्यर्थी आदि उपस्थित रहे । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा नव नियुक्त सभी अभ्यर्थियों को देश के सबसे बडे पुलिस बल उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बनने पर बधाई दी गई तथा बताया गया कि आप सभी एक अनुशासित बल उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बन रहे हो, जिसका नियुक्ति पत्र प्राप्त करने हेतु कमिश्नरेट लखनऊ के डिफेंस एक्सपो मैदान में जाना है। आप सभी लोग जाने और वापस आने की यात्रा के दौरान अनुशासन में रहें और साथ जा रहे अधिकारियों के आदेश का पालन करें। सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसी प्रतिक्रिया ना दें जिससे आपके जनपद की छवि धूमिल हो।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा बताया गया कि सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार सिंह को रवाना किया गया है तथा जनपद एटा से नव-नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सकुशल ले जाने एवं वापस लाने हेतु प्रभारी अधिकारी के रूप में 01 क्षेत्राधिकारी सदर श्री संजय कुमार सिंह व प्रत्येक बस में 01 उपनिरीक्षक, 01 हेड का0/कान्सटेबल व 01 सहायक कान्सटेबल की ड्यूटी लगाई गई है तथा आकस्मिक स्थिति के लिए 01 बस को पुलिस लाईन में रिजर्व किया गया है।
रात्रि विश्राम के बाद दिनांक 15.06.2025 की प्रातः समस्त अभ्यर्थियों को पुलिस स्टाफ के साथ सकुशल रवाना किया गया। साथ ही प्रत्येक बस में जरूरी दवाएं, नाश्ता तथा पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की गई है।
No comments:
Post a Comment