जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन
नायक 24 क्राइम न्यूज़
भूबनेश्वर
भुवनेश्वर: पुरीची लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद उम्मीदवार डॉ. संवित पात्रा , चिल्का विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक उम्मीदवार पृथ्वीराज चाहरिन्दन ने चिल्का निर्वाण मण्डली के अधिसूचित क्षेत्र परिषद अथरबटिया, लाडाकुल, डुंगामल पंचायत और बालुगांव में हजारों समर्थकों के साथ एक बाइक रैली निकाली।वाजपा सांसद उम्मीदवार ने कहा कि मैं पुरी लोकसभा क्षेत्र और चिल्का विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं और चिल्का को बहाल करने और मछली उत्पादन बढ़ाने और बालूगांव के समग्र विकास में सुधार करने का संकल्प लिया है। इसके लिए चिल्का ने क्षेत्र के लोगों से सीधे केंद्र के साथ मिलकर डबल इंजन की प्रगतिशील सरकार बनाने की अपील की और सभी भाजपा पार्षद और वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे.
No comments:
Post a Comment