जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन
नायक 24 क्राइम न्यूज़
भूबनेश्वर
भूबनेश्वर :एक शीर्ष माओवादी आत्मा के आत्मसमर्पण की खबर के मुताबिक एक शीर्ष कैडर ने आत्मसमर्पण कर दिया है. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कैडर माओवादी और केकेबीएन (कंधमाल, कालाहांडी, बौध, नयागढ़) के डिवीजनल कमेटी सदस्य समय मडकम ने मंगलवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया
सीट उम्मीदवार चुनाव की तिथि जिला पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में आईजी साउथ जय नारायण पंकज ने बताया कि वह इस डिवीजन की 8वीं कंपनी की पहली प्लाटून में कमांडर के पद पर कार्यरत थे. जानकारी के मुताबिक, समया मडकम केकेबीएन माओ संगठन में डिविजनल कमेटी मेंबर के तौर पर काम कर रही थी. वह कंधमाल, बौध, नुआपाड़ा, कालाहांडी और रायगढ़ा जिलों में सक्रिय था। समया का घर छत्तीसगढ़ राज्य के सुकमा जिले के किस्टाराम थाना अंतर्गत मंगलगुड़ा गांव में है। वह बचपन से ही माओवादी संगठन में शामिल हो गए थे। वह पहली बार माओवादी संगठन में तब शामिल हुए जब वह केवल 12 वर्ष के थे।
No comments:
Post a Comment