भूबनेश्वर :एक शीर्ष माओवादी आत्मा के आत्मसमर्पण की खबर के मुताबिक एक शीर्ष कैडर ने आत्मसमर्पण कर दिया है - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, May 8, 2024

भूबनेश्वर :एक शीर्ष माओवादी आत्मा के आत्मसमर्पण की खबर के मुताबिक एक शीर्ष कैडर ने आत्मसमर्पण कर दिया है

जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन नायक 24 क्राइम न्यूज़ भूबनेश्वर

भूबनेश्वर :एक शीर्ष माओवादी आत्मा के आत्मसमर्पण की खबर के मुताबिक एक शीर्ष कैडर ने आत्मसमर्पण कर दिया है. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कैडर माओवादी और केकेबीएन (कंधमाल, कालाहांडी, बौध, नयागढ़) के डिवीजनल कमेटी सदस्य समय मडकम ने मंगलवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया

सीट उम्मीदवार चुनाव की तिथि जिला पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में आईजी साउथ जय नारायण पंकज ने बताया कि वह इस डिवीजन की 8वीं कंपनी की पहली प्लाटून में कमांडर के पद पर कार्यरत थे. जानकारी के मुताबिक, समया मडकम केकेबीएन माओ संगठन में डिविजनल कमेटी मेंबर के तौर पर काम कर रही थी. वह कंधमाल, बौध, नुआपाड़ा, कालाहांडी और रायगढ़ा जिलों में सक्रिय था। समया का घर छत्तीसगढ़ राज्य के सुकमा जिले के किस्टाराम थाना अंतर्गत मंगलगुड़ा गांव में है। वह बचपन से ही माओवादी संगठन में शामिल हो गए थे। वह पहली बार माओवादी संगठन में तब शामिल हुए जब वह केवल 12 वर्ष के थे। 


समया 2005 से छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में माओवादी संगठन में काम कर रहा था. वह छत्तीगढ़ किस्टाराम एरिया कमेटी, सीतानदी एलओएस, उदंती एलओएस, मैनपुर एजीएस, धर्मबांध प्लाटून में सक्रिय थे और बाद में केकेबीएन डिवीजन में काम किया। समाया केकेबीएन माओ डिवीजन में शीर्ष कैडर के रूप में कार्यरत थे। जबकि समाया के नाम पर बौध, कंधमाल, नुआपाड़ा जिलों के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में कुल 17 मामले दर्ज हैं, उसकी गिरफ्तारी के लिए 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इसी तरह उसके खिलाफ छत्तीसगढ़ के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में 40 से अधिक मामले दर्ज हैं। इस मौके पर डीआइजी साउथ जय नारायण पंकज ने कहा कि आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास योजना के तहत समया को हर तरह की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.


 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here