देवरी - सागर जिले ग्राम पंचायत महुआ खेड़ा एवं मुहासा में नाली निर्माण कार्यों में किया जा रहा भ्रष्टाचार - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Tuesday, May 28, 2024

देवरी - सागर जिले ग्राम पंचायत महुआ खेड़ा एवं मुहासा में नाली निर्माण कार्यों में किया जा रहा भ्रष्टाचार

जिला संवाददाता - रामबाबू पटैल, 24 Crime News

धूल भरी डस्त से बनाई जा रही नालिया  देवरी - सागर जिले की देवरी विधानसभा क्षेत्र के केसली जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुहासा एवं ग्राम पंचायत महुआ खेड़ा मैं सरपंच सचिव की मिली भगत से जो नालियों का निर्माण कराया जा रहा है मैं पूर्ण रूप से गुणवत्ताहीन कराया जा रहा है धूल भरी डस्त एवं लोकल कंपनी की सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है साथ न नालियों की तराई की गई है जिसके  कारण निर्माण होने के कुछ ही समय में नालिया जर्जर स्थिति में आ रहे हैं ऐसा ही पंचायत में नाडेप निर्माण कार्य में भी गुणवत्ताहीन कार्य किया गया ग्राम पंचायत मै नल जल योजना भी पूर्ण रूप से फेल नजर आ रही है लोगों को पीने के पानी की व्यवस्था नहीं हो रही दूर दूर पीने का पानी भरने के लिए जाना पड़ रहा है माही ग्राम पंचायत मुहासा एवं महुआ खेड़ा के सरपंच सचिव का कहना है कि समस्त कार्य सही किये जा  रहे है वही ग्रामीणों का कहना है कि मुहासा में साको कभी कबार नजर आते हैं कभी ग्रामीणों की समस्या का निराकरण नहीं करते ना ही कोई समस्या सुनते हैं पंचायत में नजर ही बहुत कम आते हैं l वहींमुहासा सरपंच ने कहा कि सचिव पंचायत में ग्रामीणों की समस्या नहीं सुनते तो हम क्या करें जनपद सीईओ मैडम से भी शिकायत की गई है हमार कोई कार्रवाई नजर नहीं आई ऐसा ही हाल ग्राम पंचायत महुआ खेड़ा का देखने वाला जहां पर सच हो तो दूर की बात सरपंच भी ग्रामीणों की सुनने के लिए तैयार नहीं रहते गुणवत्ता ही निर्माण कार्य कर रहे हैं और पूरी पंचायत में खुले आम भ्रष्टाचार कर रहे हैं इन दोनों पंचायत के भ्रष्टाचार को लेकर केसली जनपद पंचायत सीईओ एवं जिला पंचायत सीईओ कार्रवाई करने से परहेज कर रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत की समस्याएं भगवान भरोसे रह गई है


 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here