दमोह जिले में घूमते मिले जिलाबदर के तीन आरोपी,पुलिस ने धर-दबोचा - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, May 29, 2024

दमोह जिले में घूमते मिले जिलाबदर के तीन आरोपी,पुलिस ने धर-दबोचा


जिला ब्यूरो चीफ नीलेश विश्वकर्मा 24 क्राइम न्यूज़ दमोह

दमोह जिले में कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने हेतु प्रतिबद्ध दमोह पुलिस ने बीती रात्रि जिलाबदर के 3 आरोपियों को दस्तयाब किया है. दरअसल मुखबिर से प्राप्त सूचना पर गत रात्रि श्री सोमवंशी पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देश पर कार्यवाही हेतु संदीप मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह 


के पर्यवेक्षण में जिले के अनुभागों के एसडीओपी के मार्गदर्शन में उनके अनुभाग के थानों में थाना प्रभारी के नेतृत्व में तथा सायबर सेल दमोह के सहयोग से टीम बनाकर जिलाबदर के आरोपियों की तलाश पतारसी की गई. इस दौरान पथरिया/हटा टीम ने निम्नलिखित 3 जिलाबदर आरोपियों में सीताराम पिता लक्ष्मण गोंड उम्र 39 वर्ष निवासी उमराहो पथरिया, भगवान सिंह उर्फ बड़े भाई लोधी पिता लाखन सिंह लोधी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम जेरठ व राजेश पिता काशीराम लोधी उम्र 30 निवासी खेजड़ा खुर्द को अलग अलग स्थानों 


से दस्तयाब किया गया. जिनके विरूद्ध संबंधित थानों में क्रमशः 297/24, 298/24 और 254/24 का मामला दर्ज कर सभी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है.पुलिस अधीक्षक दमोह ने समस्त अधिकारियो/याना प्रभारियों को आगे भी इसी प्रकार समय-समय पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here