जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन
नायक 24 क्राइम न्यूज़
भूबनेश्वर
4 बसें से लगी आग रायगड़ा: खबर मिली है कि रायगड़ा जिले के बिश्मकतक सदर थाना अंतर्गत बीजू पटनायक बस स्टैंड पर 4 बसों में आग लग गयी है. आज दोपहर चार निजी बसों खड़ा था उसी बक्त आग लग गई।
सूचना पाकर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग बुझाने के काम में जुटी हैं. बताया गया है कि ये चारों बसें एक ही मालिक की हैं। बस में कोई यात्री नहीं थे उसी बक्त l जानकारी है कि अत्यधिक गर्मी के कारण बस में आग लगी है. हालांकि आशंका जताई जा रही है कि पूर्व दुश्मनी के चलते कुछ शरारती तत्वों ने बसों में आग लगाई है. बस में आग किस कारण लगी इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है.
No comments:
Post a Comment