उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ मलिहाबाद के मानखेड़ा में जेठ माह को 1 जून दिन शनिवार को बालाजी भक्ति पुष्पराज चौधरी ने दूसरा विशाल भंडारा की व्यवस्था किया सुबह से ही भंडारे की सामग्री लेकर भंडारे में लग गए
लखनऊ सहित कई और अन्य जगहों पर कोई बड़े मंगल को कोई शनिवार को भंडारा करवाते हैं यह दिन बालाजी का शुभ माना जाता है मानखेड़ा में सुबह से ही मंदिरों में साफ सफाई करके मंदिर में पूजा अर्चना करके भंडारा चालू किया
भंडारा चालू देख कर राहीगारो की बड़ी तादात लग गया इस शनिवार को भंडारा चलते भक्तों में बड़ा उत्साह देखने को मिला
इतनी गर्मी को देख के पुष्पराज चौधरी कड़क धूप में राहीगारो को पंडाल लगा के भंडारे की सुविधा किया जहां सभी लोगों को पूरी भक्ति भाव के सा प्रसाद और ठंडा जल की व्यवस्था किया
भंडारे में पुष्पराज चौधरी के सहयोगी सहादेव कश्यप .अनुराग चौधरी .अभिषेक यादव .गुलशन यादव
No comments:
Post a Comment