जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 24 क्राइम न्यूज़
चार दिवसीय शिक्षक कार्यशाला / प्रशिक्षण प्रारम्भ संत तुलसी पब्लिक स्कूल इन्दिरा नगर बांदा में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद शिक्षक / शिक्षिकाओं में शिक्षण कौशल को अद्यतन व नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु विद्यालय प्रबन्धक श्री संत कुमार गुप्ता जी की प्रेरणा व कार्यकारी प्रबन्धक श्री मनीष कुमार गुप्ता जी के मार्गदर्शन व डायरेक्टर श्री जगनायक यादव जी के निर्देशन में चार दिवसीय विशेष कार्यशाला प्रारम्भ हुई। कार्यशाला का शुभारम्भ मैकमिलन एजूकेशन एडवांस लर्निंग के रिसोर्स परसन डा० अनुपमा श्रीवास्तव प्राचार्य सेंट मेरी आर्थोडाक्स स्कूल कानपुर व श्री निखिल निगम द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों द्वारा मां सरस्वती व संत तुलसी दास जी को पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया। श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव ने बच्चों के लिये उपयोगी गतिविधियों पर आधारित कहानियों के माध्यम से शिक्षक/शिक्षिकाओं को प्रेरित किया गया। कार्यशाला में नई शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षण सामग्री पर फोकस किया गया।
स्कूल की तीनो शाखाओं सिटी ब्रांच, ओल्ड बिल्डिंग सहित न्यू बिल्डिंग के 75 से ज्यादा शिक्षक / शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं आयोजित समूह गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया। डायरेक्टर जगनायक यादव ने रिसोर्स परसन का स्वागत किया व शिक्षा के क्षेत्र में उनके क्रांतिकारी योगदान की सराहना करते हुए स्कूल परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment