संत तुलसी पब्लिक स्कूल में चल रही चार दिवसीय कार्यशाला / प्रशिक्षण में प्रधानाचार्य अपर्णा पांडेय ने बताया हमारी शिक्षण विधि व छात्र/छात्राओं के साथ स्थापित आत्मीय सम्बन्ध हमारे शिक्षण कार्य को रूचिकर व उपयोगी बनाते हैं। उपरोक्त बातें संत तुलसी पब्लिक स्कूल में चल रहे शिक्षक प्रशिक्षण में दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा पाण्डेय ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। तत्पश्चात श्रीमती पाण्डेय ने कक्षा प्रबन्धन के सम्बन्ध में सरल व व्यावहारिक उपाय बताये।
तत्पश्चात दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के प्रोग्राम डायरेक्टर श्री मनोज सिंह ने कक्षा शिक्षण को सुगम व रूचिकर बनाने हेतु विभिन्न उदाहरणो के माध्यम से स्पष्ट किया। कार्यशाला में उपस्थित 73 शिक्षक / शिक्षिकाओं ने सक्रिय सहभागिता करते हुए अपने संदेह को स्पष्ट किया एवं रिसोर्स परसन द्वारा पूछे गये प्रश्नों के सकारात्मक उत्तर दिए। कार्यक्रम में कार्यकारी प्रबन्धक डा० मनीष कुमार गुप्ता व विद्यालय के डायरेक्टर श्री जगनायक यादव जी ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment