जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 24 क्राइम न्यूज़
आज दिनांक 26/06/2024 को बांदा जनपद के समस्त सीबीएसई स्कूलों के सम्मानित प्रबंधक एवं स्कूल प्राचार्यों की महत्वपूर्ण बैठक भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी, श्रीनाथ बिहार, बांदा में आयोजित की गई | जिसमे तथागत ज्ञानस्थली, अतर्रा, शान्ति धाम, अतर्रा, न्यू लखनऊ पब्लिक स्कूल, बबेरू, सैंट ज़ेवियर, बाँदा, विद्यावती निगम मेमोरियल, बाँदा, सैंट जॉर्ज, बाँदा, आर० के० विद्या पीठ, नरैनी, आदि स्कूलों के प्रबंधक एवं प्राचार्य उपस्थित रहे | जिसमें प्राचार्यों, उप-प्राचार्यों और शिक्षकों के लिए आवश्यक प्रशिक्षण सत्रों का समय निर्धारण पर चर्चा की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सीबीएसई स्कूलों में नेतृत्व, प्रबंधन और शिक्षण कौशल को बढ़ाना है, ताकि शिक्षा का उच्च मानक सुनिश्चित किया जा सके ।बैठक की मुख्य बातें:
प्रशिक्षण सत्रों का उद्देश्य स्कूल के शिक्षकों को नवीनतम शैक्षिक रणनीतियों, नेतृत्व कौशल और नवाचारपूर्ण शिक्षण विधियों से लैस करना है, ताकि छात्रों के लिए एक समृद्ध शिक्षण वातावरण को बढ़ावा दिया जा सके ।
सीबीएसई उच्च शैक्षिक मानकों को बनाए रखने और अपने शिक्षकों का निरंतर व्यावसायिक विकास के माध्यम से समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह पहल स्कूल के सभी शिक्षकों की गुणवक्ता को सशक्त बनाने की दिशा में एक कदम है, जिससे सीधे तौर पर छात्रों को लाभ होगा । इन प्रशिक्षण सत्रों में सभी हितधारकों का सहयोग और भागीदारी इस पहल की सफलता के लिए महत्वपूर्ण है ।
No comments:
Post a Comment