जिला ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर गौतम 24 क्राइम न्यूज़
एटा– थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता, कोतवाली देहात पुलिस तथा जनपदीय स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा मोबाइल चोरी की घटना में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। दिनांक 03.07.2024 को समय करीब 08:15 बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के मोटरसाइकिल की डिग्गी में से मोबाइल चोरी कर लेने की प्राप्त सूचना पर थाना कोतवाली देहात पर मुअसं0– 266/2024 धारा 303(2),317(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
अभियोग में प्रकाश में आए अभियुक्त मनमोहन पुत्र पुत्तु सिंह नि0 नगला विधारी थाना ढोलना जिला कासंगंज हाल पता हरीसिंहपुर वदरिया थाना को0देहात एटा को आज दिनांक 22.07.24 को कमसान मन्दिर के पास से समय करीब 11.30 बजे गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment