मैहर-:एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अन्तर्गत एकलव्य विद्यालय मैहर में लगाए गए 1100 पेड़ - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Monday, July 22, 2024

मैहर-:एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अन्तर्गत एकलव्य विद्यालय मैहर में लगाए गए 1100 पेड़

24 क्राइम न्यूज़ मैहर

मैहर-:जिला में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत मैहर विधायक श्री कांत चतुर्वेदी, कलेक्टर रानी बाटड, नगरपालिका अध्यक्ष गीता संतोष सोनी, उपाध्यक्ष शीतल नितिन ताम्रकार, एस डी एम विकास सिंह, मां शारदा के पुजारी दीपू महराज,तहसीलदार जितेंद्र पटेल,सी एम ओ लाल जी ताम्रकार, सतीश मिश्रा, गुड्डू भैया, विकास तिवारी, देवेंद्र पांडेय, कैलाश शर्मा, देवदत्त सोनी, जयंती महेश तिवारी, सत्यभान पटेल आदि जन प्रतिनिधि, भाजपा के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य सभी मोर्चा के प्रतिनिधि गण,नगरपालिका स्टॉफ, पार्षद, समाजसेवी, एन जी ओ संस्थान, स्व सहायता समूह, एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य सभी विद्यालय के छात्र छात्राएं अध्यापक, नागरिक गण , पत्रकार साथी आदि लोगो के नेतृत्व में दीप प्रज्वलन पूजन अर्चन कर एकलव्य विद्यालय मैहर में शहरवासियों के साथ एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एक पेड़ एक व्यक्ति ही लगाएगा ऐसी सोच रूपी मंशा को  लेकर मैहर विधायक श्री कांत चतुर्वेदी जी ने सभी लोगो के सहयोग से वृहद वृक्षारोपण किया। 

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में ड्रोन कैमरा द्वारा सभी लोगो का फोटो सेशन किया गया। इस अवसर पर सभी लोगों को पौधों की देखभाल करने का संकल्प भी दिलाया गया। मां शारदे के प्रधान पुजारी के अनुज पुजारी दीपू महराज जी ने500 पेड़ प्रदान किए।मैहर विधायक श्री कांत चतुर्वेदी जी ने अपने  उद्बोधन में कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के पर्याय हैं और उनके बिना हमारा जीवन संभव नहीं है क्योंकि वृक्ष हमें हर समय कुछ ना कुछ देते रहते हैं । इसलिए वृक्षों का महत्व हमारे धर्म ग्रंथो में वर्णित किया गया है, हमारे पूर्वजों ने इसका महत्व समझते हुए बड़ी संख्या में वृक्ष लगाए और उनकी देखभाल करके उन्हें बड़ा किया। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में एक पौधा मां के नाम अभियान चलाया है। जिसमें करोड़ो पौधे लगाए जा रहे है, जिसमे हमें भी प्रेरणा मिलती है कि हम अपने बुजुर्गों की याद में तथा खुशी के अवसर पर एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करें जिससे आज लगाया गया पौधा कल्पवृक्ष बनाकर स्वच्छ पर्यावरण के लिए उपयोगी हो। रवींद्र सिंह (मंजू सर) मैहर की कलम कहती है कि वास्तव में एक साथ 1100 पेड़ लगाना सराहनीय है इसके लिए जो पूर्व नियोजन मैहर विधायक, नगरपालिका, प्रशासन द्वारा संगठित होकर बनाया गया जो सफलता को प्राप्त किया वह वंदनीय सराहनीय है।


इस अवसर पर शहर के नागरिकों एवं समाजसेवियों ने पौधारोपण किया । मैहर नगर पालिका अध्यक्ष गीता संतोष सोनी जी ने  युवाओं से आग्रह किया कि अपने बुजुर्गों की स्मृति में और साथ ही अपने जन्मदिन पर पौधारोपण अवश्य करें। एक वृक्ष 100 पुत्रों के समान होता है इसलिए सभी लोगों को जीवन में वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। नगर पालिका मैहर द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा चलाए जा रहे एक वृक्ष मां के नाम पौधारोपण महाअभियान के तहत 1100 वृक्ष लगाने का संकल्प पूर्ण किया गया। मैहर कलेक्टर रानी बाटड ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण को बचाने और हरियाली बढ़ाने के लिए वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। आए हुए सभी अतिथियों का आभार मैहर सी एम ओ लाल जी ताम्रकार जी ने किया




 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here