24 क्राइम न्यूज़ श्योपुर
श्योपुर-:छात्र युवा संघर्ष समिति शनिवार को दोपहर छात्रों के साथ सड़को पर उतर आई क्योंकि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सलेंस में छात्रों के लिय सरकार द्वारा आवागमन के लिय बस सुविधा प्रारंभ की है लेकिन अभी तक इस सुविधा के लिय कॉलेज प्रशासन ने केवल पाली रूट को ही चुना है और उन्ही के फॉर्म भरे जा रहे है जबकि बड़ौदा तहसील क्षेत्र से हजारों बच्चे इस कॉलेज में पढ़ने के लिए आते हैं जिसके कारण बड़ौदा क्षेत्र के छात्र काफी परेशान है छात्र युवा संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष ने बताया की बड़ौदा क्षेत्र के छात्र काफी परेशान है क्योंकि उनके लिय प्रशासन द्वारा अभी तक कोई आदेश जारी नही किया गया है जबकि एक रूट के लिय आदेश जारी कर दिया गया है जबकि बड़ौदा और खातोली रूट पर के अभी अभी तक कोई आदेश जारी नही किया है इसके साथ ही छात्र युवा संघर्ष समिति ने मांग की की बड़ौदा में संचालित निजी प्राइवेट स्कूलों में किताबो के जरिए छात्रों के परिजनों से लाखो रुपए लूटे जा रहे है किताबो में जमकर धांधली की जा रही है जबकि इस को लेकर प्रशासन को कही बार अवगत करा चुके है लेकिन अभी तक इन लूटखोरो के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई जबकि प्रशासन को आदेश जारी करना चाहिए की सभी स्कूलों में एनसीईआरटी की पुस्तक ही चलेगी लेकिन प्रशासन भी इस और कोई ध्यान नही दे रहा है छात्र युवा संघर्ष समिति ने इन मांगो को लेकर बड़ौदा तहसीलदार को ज्ञापन सोफा और तहसील मुख्यालय पर जमकर नारेबाजी की साथ ही चेतावनी भी दी की छात्रों की समस्या का समाधान जल्द से जल्द नही होता है तो छात्र युवा संघर्ष समिति छात्र शक्ति के साथ मिलकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेगी इस अवसर पर छात्र युवा संघर्ष समिति के बड़ौदा ब्लॉक अध्यक्ष सोनू मीणा अभिषेक जाटबंबोरी विशाल सुमन,मुस्कान योगी ,राधे मीणा,प्रीति सुमन,वर्षा सुमन,कुलदीप बैरवा ,विष्णु मीणा, दिलकुश बोरदा देव,विकाश ,दीपू मीणा,गोलू,मुस्कान , निकिता,रानी खान,अजय, सहित अन्य छात्र छात्राएं मौजूद रही
No comments:
Post a Comment