एटा शासन की मंशा के अनुरूप शनिवार को “एक पेड़ मां के नाम“ की थीम पर सम्पूर्ण जनपदभर में वृक्षारोपण जन अभियान - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Monday, July 22, 2024

एटा शासन की मंशा के अनुरूप शनिवार को “एक पेड़ मां के नाम“ की थीम पर सम्पूर्ण जनपदभर में वृक्षारोपण जन अभियान


जिला ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर गौतम 24 क्राइम न्यूज़ एटा

एटा शासन की मंशा के अनुरूप शनिवार को “एक पेड़ मां के नाम“ की थीम पर सम्पूर्ण जनपदभर में वृक्षारोपण जन अभियान को उत्सब के रूप में मनाया गया मुख्य कार्यक्रम के आयोजन के दौरान ब्लाक सकीट क्षेत्र के ग्राम नगला इंदी में डीएवी इण्टर कॉलेज की 01.70 हेक्टेयर भूमि पर 1000 पौधे रोपित किए गये मुख्य अतिथि मा0 मंत्री बेसिक शिक्षा संदीप सिंह, मण्डलायुक्त श्रीमती चैत्रा वी., विधायक मारहरा वीरेन्द्र सिंह लोधी, जिलाध्यक्ष संदीप जैन, जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी श्याम नारायण सिंह, डीएफओ सुन्दरेशा सहित अन्य अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर पौधारोपण किया जनपद एटा में लगाए गए 3013237 पौधे, क्षेत्रीय अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर किया पौधारोपण



इसी क्रम में विधायक जलेसर संजीव कुमार दिवाकर, एएसडीएम वेद प्रिय आर्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में वृक्षारोपण करते हुए अभियान में प्रतिभाग किया मा0 आयुक्त महोदया ने प्राथमिक विद्यालय हीरापुर पहुंचकर बच्चों से संवाद कर उन्हें चौकलेट वितरित की तथा विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया इस अवसर पर डीएफओ सुन्दरेशा, सीडीओ डा0 एके बाजपेयी, एडीएम वित्त एवं राजस्व आयुष चौधरी, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह, एसडीएम सदर सुश्री भावना विमल, क्षेत्राधिकारी विक्रांत द्विवेदी, खण्ड विकास अधिकारी सकीट फैसल आलम, डीआईओएस इन्द्रजीत प्रजापति, बीएसए दिनेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, पार्टी पदाधिकारी, स्कूली बच्चे आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here