जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 24 क्राइम न्यूज़
सेवर्स ऑफ लाइफ के मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना ने अवगत कराया की आज अवनी परिधि हॉस्पिटल से डॉक्टर प्रदीप जी का कॉल आया उन्होंने बताया सोनू नाम के मरीज को खून की उल्टी हो रही है जब जांच करवाया तो प्लेटलेट्स बहुत कम निकली है कृपया इनकी मदद करे जिसमे तत्काल ही डिमांड डाली गई और रक्तदाता पूर्व उपाध्यक्ष श्री अल्हायत हसन जी से संपर्क किया अल्हायत हसन जी फौरन ही जिला अस्पताल पहुंचे और मरीज सोनू गुप्ता के लिए रक्तदान किया ये उनका 12th टाइम डोनेट था रक्तदान में सेवर्स ऑफ लाइफ के सम्मानित डॉक्टर प्रदीप सिंह जी, अध्यक्ष सलमान खान,आसिफ अंसारी , सुनील सक्सेना ,एहतिशाम आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment