सोनू को अल्हायत ने रक्त दे कर दिया जीवन दान अल्हायत का था यह बारबांह रक्त दान - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Monday, July 22, 2024

सोनू को अल्हायत ने रक्त दे कर दिया जीवन दान अल्हायत का था यह बारबांह रक्त दान


जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 24 क्राइम न्यूज़

सेवर्स ऑफ लाइफ के मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना ने अवगत कराया की आज अवनी परिधि हॉस्पिटल से डॉक्टर प्रदीप जी का कॉल आया उन्होंने बताया सोनू नाम के मरीज को खून की उल्टी हो रही है जब जांच करवाया तो प्लेटलेट्स बहुत कम निकली है कृपया इनकी मदद करे जिसमे तत्काल ही डिमांड डाली गई और रक्तदाता पूर्व उपाध्यक्ष श्री अल्हायत हसन जी से संपर्क किया अल्हायत हसन जी फौरन ही जिला अस्पताल पहुंचे और मरीज सोनू गुप्ता के लिए रक्तदान किया ये उनका 12th टाइम डोनेट था रक्तदान में सेवर्स ऑफ लाइफ के सम्मानित डॉक्टर प्रदीप सिंह जी,  अध्यक्ष सलमान खान,आसिफ अंसारी , सुनील सक्सेना ,एहतिशाम आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here