बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी महिला टीम ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय में किया फल वितरण - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Monday, July 22, 2024

बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी महिला टीम ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय में किया फल वितरण


 जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 24 क्राइम न्यूज़

 बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी की पूरी महिला टीम रही उपस्थित  आज दिनाँक 21/07/2024 दिन रविवार को महिला टीम के द्वारा श्रीमती तरन्नुम फात्मा महिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में तबस्सुम फ़ात्मा महिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में मोहम्मद सलीम उपाध्यक्ष के संरक्षण में महिला जिला अस्पताल में मरीजों को और उनके तीमारदारों को निशात खान महिला सदस्य के सहयोग से फल, बिस्किट आदि का वितरण समय 12:00 बजे  किया गया।उक्त फल, बिस्किट आदि पाकर मरीजों और उनके तीमारदारों ने बाँदा रोटी बैंक टीम को आशीर्वाद और दुआओं से नवाज़ा।


आपको बता दें रोटी बैंक सोसाइटी समय-समय पर सभी  अवसरों पर इसी प्रकार के कार्यक्रम हमेशा आयोजित करती रहती है इसी क्रम में आज इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें इस कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारियों और सदस्यों ने सेवा प्रदान की।प्रीती शिवहरे महिला संगठन मंत्री, रिया खान महिला महामंत्री, सगीरा बेगम, फरज़ाना बेगम,रेणुका गुप्ता, ऋचा रैकवार,रेशमा खान, नग्गो खातून महिला सदस्या आदि।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here