गौरझामर , ग्रामीण क्षेत्रों में गणेश उत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। विघ्नहर्ता की स्थापना घर-घर की जाएगी। बाजार में गणेश मूर्ति खरीदने के लिए लोग पहुंचने लगे हैं। बस स्टैंड नयापुरा और पुरानी ग्राम पंचायत के पास गणेश प्रतिमाओं की दुकानें सज गई है, वहीं दूसरी ओर कलाकार मूर्ति को अंतिम स्वरूप देने में जुटे हैं। घरों में भी बच्चे मिट्टी के गणेश की प्रतिमा विराजित करने के लिए उत्साहित हैं। घरों में भी मिट्टी के गणेश की मूर्ति बनाए जा रही हैं। इस साल गणेश चतुर्थी 7 सितंबर शनिवार को है।
चतुर्थी पर बप्पा की स्थापना रवि और सर्वार्थ सिद्धि योग में की जाएगी। गणेश चतुर्थी के दिन घर पर श्रद्धालु गणेशजी की मूर्ति की स्थापना करते हैं और उनका पूजन विधि विधान से करते हैं। इसके बाद गणेशजी का विसर्जन अनंत चतुर्दशी के दिन करते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न चौक-चाराहों पर धूमधाम से गणेश भगवान की स्थापना की जाएगी। इसके लिए कलाकार विभिन्न स्वरूपों में गणेश प्रतिमाएं बना रहे हैं। पर्व को लेकर गौरझामर बाजार में भी गणेश प्रतिमाओं की दुकानें लगना शुरु हो गई हैं, बच्चों में उत्साह देखने को मिल रहा है जहां लोग अपनी पसंद के गणेश घर ले जा रहे हैं। लोगों में उत्साह देखा जा रहा है
No comments:
Post a Comment