जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
जिलाधिकारी श्रीमती जे0रीभा की अध्यक्षता में कलेक्टेªट
सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति/जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक
में जिलाधिकारी ने वर्ष 2025 हेतु रोपित किये जाने वाले वृक्षारोपण के लक्ष्य के
सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वृक्षारोपण
हेतु चयनिय स्थालों की सूचना शीघ्र जिला वनाधिकारी को वृक्षारोपण की कार्ययोजना
बनाकर प्रस्तुत करें उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारी को जनपद के
प्रमुख नालों के पानी के प्रदूषण/बायोरैमिडिएशन की जांच किये जाने के सम्बन्ध में
निर्देश दिये। उन्होंने ईओ एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि
सड़क एवं नदी के किनारे कूडे का डम्पिंग नही होना चाहिए तथा कूडे का उचित निस्तारण
कराया जाए। उन्होंने नदियों के किनारे जैविक एवं प्राकृतिक खेती किये जाने हेतु
किसानों को जागरूक करने तथा नदी के किनारे गाॅवों में स्वच्छता अभियान चलाये जाने
के भी निर्देश दिये।
No comments:
Post a Comment